आईओए का प्रशासन चलाने को नियुक्त होगा तटस्थ व्यक्ति

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की नियुक्ति की जा सकती है
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) का प्रशासन चलाने के लिए तटस्थ व्यक्ति की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही खेल सचिव को इस मामले में अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) से बात करते के लिए निर्देश दिया। आईओसी ने 8 सितम्बर को आईओए को चेतावनी दी थी कि संचालन से संबंधित सभी मामलों को सुलझाएं और दिसम्बर तक चुनाव कराएं। अन्यथा आईओए को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
नरिंदर बत्रा के आईओए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद आईओसी ने कहा था कि वह कार्यकारी और अंतरिम अध्यक्ष को मान्यता नहीं देगी। सभी मामलों को लेकर महासचिव राजीव मेहता से चर्चा की जाएगी। न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और हिमा कोहली की पीठ ने खेल सचिव से कहा- आईओसी में ओलम्पिक एकजुटता और अनापत्ति प्रमाण-पत्र के संबंध में निदेशक से बातचीत करें और अगली सुनवाई पर कोर्ट में आएं। इस मामले में अगली सुनवाई 22 सितम्बर को होगी। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा- आईओए के संविधान संशोधन और चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की नियुक्ति की जा सकती है। दूसरा सुझाव दिया कि तटस्थ व्यक्ति की नियुक्ति की जाए, जो आईओसी से 8 सितंबर के पत्र के संबंध में समन्वय करे।

रिलेटेड पोस्ट्स