टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर का संन्यास

लेवर कप होगा आखिरी एटीपी इवेंट
103 खिताब जीतकर दिखाई दबंगता
नई दिल्ली।
स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने गुरुवार को पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की और कहा कि अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप उनका 'विदाई टूर्नामेंट' होगा। फेडरर ने 41 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया। 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके फेडरर जुलाई 2021 में विम्बलडन में खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं। इसके बाद उनके घुटने की कई सर्जरी हुई। 
फेडरर ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप उनका अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट होगा। यह एक टीम स्पर्धा है जिसे उनकी प्रबंधन कंपनी आयोजित करती है। 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके 41 वर्षीय दिग्गज रोजर फेडरर विंबलडन के क्वार्टर फाइनल मैच में हार के बाद से कोर्ट से बाहर हैं, जिसके बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी करवाई। फेडरर सितंबर में लंदन में लेवर कप में वापसी करने वाले हैं। फेडरर ने सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में कहा, ''टेनिस ने वर्षों में मुझे कई उपहार दिये, उसमें सबसे बड़े वे लोग हैं, जिन्होंने इस सफर में मुझे प्यार दिया। मेरे दोस्त, मेरे साथ खेलने वाले साथी और प्रशंसक जो खेल को अपना जीवन देते हैं। उनका मैं शुक्रिया अदा करता।''
अपने फैंस के नाम चार पेज के बयान में स्टार खिलाड़ी ने संन्यास की वजह लगातार चोट, फिटनेस और उम्र को बताया और कहा, ''मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 साल में 1500 से ज्यादा मैच खेले हैं। टेनिस ने मुझे बहुत प्यार और सम्मान दिया है, मगर अब मुझे समझना होगा, मेरे प्रतिस्पर्धी करियर को समाप्त करने का समय आ गया है। अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप मेरा अंतिम एटीपी इवेंट होगा। मैं भविष्य में निसंदेह और अधिक टेनिस खेलूंगा मगर ग्रैंड स्लैम या टूर पर नहीं।'' 
फेडरर के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने आठ विम्बलडन चैम्पियनशिप, छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, पांच यूएस ओपन और एक रोलैंड-गैरोस जीते हैं। उन्होंने दौरे पर 103 खिताब जीते, स्विट्जरलैंड के लिए एक ओलंपिक युगल स्वर्ण पदक के साथ एक समय दुनिया में नंबर 1 रैंक वाले खिलाड़ी के रूप में 237 सप्ताह तक लगातार बने रहने का रिकॉर्ड बनाया था। फेडरर हाल के वर्षों में चोटों से जूझते रहे। इस बीच नडाल इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन का खिताब जीतकर मेन्स सिंगल में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम (22) जीतने वाले शीर्ष खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर नोवाक जोकोविच हैं। तीसरे नंबर पर रोजर फेडरर हैं, जिनके नाम 20 ग्रैंडस्लैम है। 
दिग्गज रोजर फेडरर के करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें
रोजर फेडरर ने गुरुवार (15 सितम्बर) को अचानक पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान करके अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया। 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके रोजर फेडरर ने 41 साल की उम्र में संन्यास लेने का फैसला किया है। फेडरर ने जुलाई 2021 में विंबलडन के बाद से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं की है। इस बीच उनके घुटने के कई ऑपरेशन हुए हैं।
फेडरर ने 41 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया। 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके फेडरर जुलाई 2021 में विम्बलडन में खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं। इसके बाद उनके घुटने की कई सर्जरी हुई, इसे देखते हुए यह खबर हैरान करने वाली नहीं है। 
स्विस खिलाड़ी ने कहा कि आगामी लेवर कप का सत्र उनका अंतिम एटीपी टूर्नामेंट होगा। फेडरर ने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले हैं, हालांकि पिछले तीन साल उनके टेनिस जीवन के लिये काफी संघर्षपूर्ण साबित हुये। फेडरर ने 2003 में सिर्फ 21 साल की उम्र में विंबलडन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था जबकि आखिरी बार उन्होंने 2021 के फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था, जहां वह तीसरे राउंड की जीत के बाद रिटायर हो गए थे। इसके बाद से वह लगातार कोर्ट में वापसी का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। 
रोजर फेडरर ने 2003 में सिर्फ 22 साल की उम्र में विंबलडन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था
फेडरर ने 2003 में विम्बलडन के तौर पर जब अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था, तब पुरुषों में सबसे ज्यादा एकल ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड पीट सैम्प्रास का था। उन्होंने 14 ऐसे खिताब जीते थे। 
फेडरर को उनके शानदार 'फोरहैंड सर्विस', 'फुटवर्क' और आक्रामक खेल के लिए जाना जाता है।
2018 में फेडरर को 36 साल की उम्र में सबसे उम्रदराज होने के बावजूद विश्व नंबर 1 बनने का गौरव हासिल हुआ। स्विस आइकन ने अपने करियर में 223 युगल मैच खेले हैं।
पिछले कुछ वर्षों में फेडरर ने पुरुष एकल टेनिस में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं और 103 करियर एटीपी खिताब हासिल किए हैं। 
फेडरर ने 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। 
फेडरर ने 2018 में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम जीता था। जब उन्होंने मारिन सिलिच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में हराया था। 
रोजर फेडरर 2019 के विंबलडन के फाइनल में पहुंचे थे, जहां एक रोमांचक मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने उन्हें शिकस्त दी थी। इसके बाद वह घुटने की चोट के कारण काफी समय तक खेल से दूर रहे।
2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में मारिन सिलिच को हराकर रोजर फेडरर 20 करियर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी भी बने थे। 
आखिरी बार रोजर फेडरर ने 2021 के फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था, जहां वह तीसरे राउंड की जीत के बाद रिटायर हो गए थे। 
फेडरर ने आठ विंबलडन चैंपियनशिप, छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, पांच यूएस ओपन और एक रोलैंड-गैरोस जीता है। उन्होंने टूर पर 103 खिताब जीते।
रोजर ने स्विट्जरलैंड के लिए दो ओलंपिक पदक भी जीते हैं। बीजिंग 2008 में युगल में ओलंपिक स्वर्ण और 2012 में एकल में रजत पदक जीता।
फेडरर ने एक समय दुनिया में नंबर 1 रैंक वाले खिलाड़ी के रूप में 237 सप्ताह तक लगातार बने रहने का रिकॉर्ड बनाया था। वह अपने करियर में 310 सप्ताह तक वर्ल्ड नंबर वन रहे थे।
राफेल नडाल और नोवाक जोकिविच ने ग्रैंड स्लैम खिताब के मामले में रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया है। 
राफेल नडाल (22) और नोवाक जोकोविच (21) के बाद सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले तीसरे पुरुष खिलाड़ी हैं।
फेडरर का अंतिम मैच सात जुलाई 2021 में था, जब वह सेंटर कोर्ट पर विम्बलडन क्वार्टरफाइनल में हुबर्ट हुर्काज से हार गये थे। 
इसके तुरंत बाद फेडरर के दाहिने घुटने की सर्जरी हुई जो डेढ़ साल में उनके घुटने का तीसरा ऑपरेशन था। 
उन्होंने अपने से कम उम्र के शीर्ष खिलाड़ियों को भी कई बार कड़ी टक्कर दी। इसमें 36 वर्षीय नडाल और 35 वर्षीय जोकोविच के खिलाफ उन्होंने कई यादगार मैच खेले। 
फेडरर की पत्नी मिर्का भी टेनिस खिलाड़ी रही है। दोनों पहली बार ओलंपिक में थे। इनके दो जुड़वां (चार) बच्चे है। 
फेडरर ने पीट सैम्प्रास के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए कुल 20 मेजर खिताब जीते। उन्होंने विंबलडन में आठ चैंपियनशिप, ऑस्ट्रेलियन ओपन में छह, अमेरिकी ओपन में पांच और फ्रेंच ओपन में एक चैंपियनशिप जीती। फ्रेंच ओपन में 2009 की जीत के साथ उन्होंने करियर ग्रैंड स्लैम को पूरा किया। 

रिलेटेड पोस्ट्स