जोशुआ ने हैवीवेट मुकाबले के लिए फ्यूरी की शर्तें मानीं

तीन दिसम्बर को हो सकता है मुकाबला
लंदन।
ब्रिटेन के मुक्केबाजों टायसन फ्यूरी और एंथनी जोशुआ के बीच इस साल के आखिर में हैवीवेट मुकाबला होने की सम्भावना बन गई है। जोशुआ की प्रबंधन टीम ने मंगलवार को ट्विटर पर बताया इस मुक्केबाज ने फ्यूरी की शर्तों को स्वीकार कर लिया है, जो उन्होंने तीन दिसम्बर को होने वाले इस मुकाबले के लिए रखी थीं। 
जोशुआ की प्रबंधन टीम ने कहा, ‘हमें अब फ्यूरी की टीम से जवाब का इंतजार है।' डब्ल्यूबीसी चैम्पियन फ्यूरी ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा था कि वह जोशुआ को मुकाबले से प्राप्त होने वाली धनराशि का 40 प्रतिशत देने के लिए तैयार हैं। फ्यूरी ने कहा था,‘अब उसके पास मुकाबले से हटने का कोई बहाना नहीं है।
अब वह यह नहीं कह सकता है कि मैंने उसे कम करके आंका और केवल 20 से 30 प्रतिशत की ही पेशकश की। मैं उसकी टीम को 40 प्रतिशत की पेशकश कर रहा हूं या तो वह इसे स्वीकार कर लें या फिर हट जाएं।'

रिलेटेड पोस्ट्स