भारत को शटलर अनुपमा-उन्नति से उम्मीदें

17 से 30 अक्टूबर तक होगी जूनियर बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप
नई दिल्ली।
मौजूदा नम्बर एक खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय और ओडिशा ओपन सुपर 100 चैम्पियन की विजेता उन्नति हुड्डा जूनियर बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। यह टूर्नामेंट स्पेन के सैंटेंडर में 17 से 30 अक्तूबर तक होगा। भारतीय टीम की घोषणा रायपुर में हुए ट्रायल के बाद सोमवार को की गई। लड़कियों के एकल ट्रायल में उन्नति पहले, एस रक्षिता दूसरे और अनुपमा तीसरे नंबर पर रही थीं।
लड़कों के वर्ग में गोवा और पंचकूला में ऑल इंडिया रैंकिंग के खिताब जीतने वाले भरत राघव और पूर्व विश्व के नंबर एक शंकर मुथुसामी के साथ ही आयुष शेट्टी मजबूत दावा पेश करेंगे। जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत ने अब तक एक स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक जीते हैं। लक्ष्य सेन  ने अंतिम बार 2018 में कांस्य पदक जीता था। 
भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा ने बताया, जूनियर विश्व चैंपियनशिप लंबे अंतराल के बाद हो रही है। इस दौरान नए खिलाड़ी भी उभरे हैं। इसलिए टीम का चयन व्यापक ट्रायल के बाद किया गया है। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि एकल में और मिश्रित टीम पदक दिलाएगी।
टीम इस प्रकार है- बालक एकल  : भरत राघव, शंकर मुथुसामी, आशुष शेट्टी। बालिका एकल : उन्नति हुड्डा, रक्षिता श्री एस, अनुपमा उपाध्याय। बालक युगल : अर्श मोहम्मद-अभिनव ठाकुर और निकोलस नाथन राज-तुषार सुवीर। बालिका युगल :  ईशरानी बरुआ-देविका सिहाग और श्रेया बालाजी-श्रीनिधि एन। मिश्रित युगल : समरवीर-राधिका शर्मा और विघ्नेश थांथाीनेनी-श्री साई श्रव्या लक्कामराजू।

रिलेटेड पोस्ट्स