श्रीलंका और वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने जीते अपने-अपने मैच

कानपुर के ग्रीनपार्क में लगी कीर्तिमानों की झड़ी
खेलपथ संवाद
कानपुर।
रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड सीरीज में दूसरे दिन दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला वेस्टइंडीज लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच हुआ और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को छह विकेट से शिकस्त दी। वहीं, दूसरे मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स ने पहले धमाकेदार बल्लेबाजी और फिर सधी गेंदबाजी के बदौलत आस्ट्रेलियाई लीजेंड्स को 38 रनों से पराजित किया।
श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान तिलकरत्ने दिलशान के शतक व दिलशान मुनावीरा के अर्धशतक के साथ नुआन कुलशेखरा ने चार विकेट लेकर आस्ट्रेलिया लीजेंड्स को पराजित करने में अहम भूमिका निभाई। श्रीलंका की ओर से ग्रीनपार्क में फटाफट प्रारूप का यह अब तक का सर्वाधिक 218 रनों का स्कोर बनाया गया। सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने 217 रन बनाए थे।
पहले मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बांग्लादेश के लिए घातक साबित हुआ। टीम के दोनों ओपनर मात्र चार रनों पर पवेलियन लौट गए। निजानुद्दीन बिना खाता खोले कृषमर सांतोकी का शिकार हुए तो नाजमुस सादत तीन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। मार्लोन इयान ब्लैक ने इसके बाद तुषार इमरान को छह रन पर चलता किया। फिर सुलेमान बेन ने आफताब अहमद को पगबाधा करार दिलाते हुए टीम को चौथी सफलता दिलाई। 57 रनों के स्कोर पर आलोक कपाली (19) के रूप में बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा, जिसे देवेंद्र बिशू ने लिया। डेव मोहम्मद ने इसके बाद अबुल हसन और मोहम्मद शरीफ को तीन-तीन रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
धीमान घोष और अब्दुर रज्जाक ने थोड़ी स्थिति जरूर संभाली इसके बाद बेन ने रज्जाक को 13 रनों पर आउट कर आठवीं सफलता दिलाई और सांतोकी ने दोलर महमूद और कप्तान शहादत हुसैन को एक-एक रन पर आउट करके बांग्लादेश की पारी का अंत कर दिया। वेस्टइंडीज के देव मो. पांच रन बनाकर रज्जाक का शिकार हुए। वहीं, डेंजे हायत एक रन पर रनआउट हुए। वेस्टइंडीज की टीम के ड्वेन स्मिथ के 51 और क्रिक एड्वडर्स के 22 रनों के बदौलत मैच को छह विकेट से अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश लीजेंड्स की ओर से रज्जाक, डालर महमूद और आलोक ने वेस्टइंडीज का एक-एक विकेट लिया। 
कप्तान तिलकरत्ने के शतक के बाद नुआन की घातक गेंदबाजी
दूसरे मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से ओपनर तिलकरत्ने दिलशान ने 56 गेंदों पर 14 चौके और चार छक्कों की मदद से 107 रनों की शतकीय पारी खेली। फटाफट क्रिकेट में ग्रीनपार्क में खेली गई पहली शतकीय पारी भी रही। दूसरी छोर पर उनका साथ दिलशान मुनावीरा ने बखूबी निभाया। मुनावीरा ने 63 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 95 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 208 रनों की रिकार्ड साझेदारी भी हुई। यह पहले विकेट के लिए ग्रीनपार्क में खेली गई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही। दिलशान और तिलकरत्ने ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की खूब पिटाई की।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम 18 ओवरों में 180 रनों पर सिमट गई। आस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 46 रन बनाकर नाथन रेयरडन नाबाद रहे। उनका साथ कप्तान और ओपनर शेन वाटसन ने 39 और कैमरन व्हाइट ने 30 रन बनाकर निभाया। वाटसन को डिसिल्वा ने और व्हाइट को मेंडिस ने चलता किया। इसके बाद कैलम फर्ग्यूसन ने 17 गेंदों पर 29 रन जोड़ने के बाद डिसिल्वा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। आस्ट्रेलिया की ओर से जान हेस्टिंग्स, ब्रेड हाज, चाड सेवर्स, जेसन क्रेजा, डर्क नानेस और ब्रेट ली कुछ खास नहीं कर सके। वहीं, गेंदबाजी में श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से नुआन कुलशेखरा ने चार, डिसिल्वा और मेंडिस ने दो-दो बल्लेबाजों को चलता किया। एक विकेट इशान जयारत्ने को प्राप्त हुआ।

रिलेटेड पोस्ट्स