इगा स्वियातेक अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचीं

पहली बार यूएस ओपन जीतने का मौका
न्यूयॉर्क।
विश्व टेनिस रैंकिंग में टॉप पर काबिज महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक यूएस ओपन में महिला एकल के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। एक आपातकालीन बाथरूम ब्रेक की वजह से उन्होंने फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मैच में उन्होंने आर्थर ऐश स्टेडियम में आर्या सबलेंका को 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर अपने करियर के पहले यूएस ओपन फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में उनका सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त ओन्स जबूर से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-1, 6-3 से हराया।
बेलारूस की छठी वरीय सबलेंका ने पहले सेट में अच्छा प्रदर्शन किया और उलटफेर के लिए तैयार थीं, लेकिन पहले सेट के बाद स्वियातेक को बाथरूम ब्रेक लेना पड़ा और इसके बाद उन्होंने अलग ही खेल दिखाया। उन्होंने दूसरा सेट 6-1 और तीसरा सेट 6-4 से जीतकर फाइनल में जगह बना ली। स्वीटेक ने यह भी कहा कि ब्रेक के दौरान उन्होंने पहले सेट में की गई गलतियों के बारे में सोचा और इससे वापसी में मदद मिली। 
उन्होंने कहा "मैंने उस समय का उपयोग यह सोचने के लिए करने की कोशिश की कि क्या बदलना है, क्योंकि मुझे याद है कि जब मैं छोटी था तो मैं मैच के दौरान जो भी करती थी, उसके बाद बाथरूम में रोती थी। लेकिन इस बार मैं सोच सकती थी कि क्या बदलना है और वास्तव में समस्या हल हो गई।"
सबलेंका अंतिम सेट में 4-2 से आगे थीं, लेकिन मैच हार गईं और इसे स्वीकार नहीं कर पाईं। वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चश्मे के साथ दिखाई दीं। यह तीसरी बार था जब सबलेंका ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में हारीं। उन्होंने कहा, "मेरी टीम मुझसे कहती रहती है कि जो मैंने पिछले महीनों में किया है उसे लेकर मुझे खुद पर गर्व होना चाहिए, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि इन तीन सेमीफाइनल में मेरे पास इतने मौके थे और मैंने इनका इस्तेमाल नहीं किया।" गुरुवार के दूसरे सेमीफाइनल में, जबूर फ्रांस की गार्सिया को पछाड़कर यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी महिला बन गईं। इससे पहले वह जुलाई में विम्बलडन फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी महिला भी बनी थीं।

रिलेटेड पोस्ट्स