न्यूजीलैंड ने वनडे में नम्बर-1 का ताज गंवाया

ऑस्ट्रेलिया ने जीत ली एकदिवसीय सीरीज
नई दिल्ली।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज के साथ रैंकिंग में नंबर-1 का ताज गंवा बैठी। जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम शीर्ष पर पहुंच गई है। कीवी टीम नंबर-2 पर आ गई है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है। इसके बाद पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका हैं।
मई 2021 में न्यूजीलैंड से हारने के बाद इंग्लैंड ने अपना शीर्ष स्थान फिर से हासिल कर लिया। हालांकि, कीवी टीम आखिरी मैच जीतकर इंग्लैंड को (119 रेटिंग अंक) की बराबरी कर सकती है। इसके बाद भी इंफिरियर रेटिंग प्वाइंट्स के कारण टीम दूसरे नंबर पर ही रहेगी। तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में मेहमान टीम के जबड़े से जीत छीन ली। 233 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया एक समय 44 रन पर 5 गंवाकर मुश्किल में था। इसके बाद कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 158 रनों साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट लेकर वापसी करने की, लेकिन ग्रीन और एडम जम्पा ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 195/9 पर रोक दिया। ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट झटके। वहींं मैट हेनरी ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा टीम साउदी और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिया। मिचेल स्टार्क ( नाबाद 38), जम्पा (16) और जोश हेजलवुड (नाबाद 33) इसके बाद महत्वपूर्ण योगदान और स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया।
जवाब में, न्यूजीलैंड की टीम 33 ओवर में 82 रनों पर सिमट गई। जम्पा ने 5 विकेट लिए स्टार्क और सीन एबॉट ने 2-2 विकेट लिए। मार्क्स स्टोइनिस को 1 विकेट मिला। इस तरह से कंगारू टीम 113 रनों से जीत गई। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन केन विलियमसन ने बनाए। उन्होंने 58 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 17 रन बनाए। वहीं मिचेल सैंटनर ने 29 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 16 रन बनाए।

रिलेटेड पोस्ट्स