मैनचेस्टर यूनाइटेड-आर्सेनल का मैच देखने पहुंचीं स्मृति मंधाना

रोनाल्डो को लेकर कही बड़ी बात
मैनचेस्टर।
भारत की स्टार महिला ओपनर स्मृति मंधाना इंग्लैंड में मैनचेस्टर यूनाइटेड और आर्सेनल के बीच फुटबॉल मैच को देखने गई थीं। इसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की। ओल्ड ट्रैफर्ड में रविवार (चार सितंबर) को यूनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आर्सेनल को 3-1 से हरा दिया। मंधाना ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह यूनाइटेड के गोल पर झूमती हुई नजर आईं।
मंधाना इन दिनों इंग्लैंड में हैं। वह राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से खेलने के बाद 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में शामिल हुईं। वह  सदर्न ब्रेव की टीम की ओर से खेलीं। उनकी टीम फाइनल में ओवल इनविजिवल से तीन सितंबर को हार गई थी। इसके अगले दिन मंधाना मैनचेस्टर यूनाइटेड का मैच देखने गई थीं।
मंधाना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''ओल्ड ट्रैफर्ड में एक ड्रीम मैच का अनुभव किया। क्रिस्टियानो रोनाल्डो को खेलते देखा। यह मेरा सपना था।'' रोनाल्डो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में एक हैं। उन्हें खेलते देखने का सपना सभी फुटबॉल प्रेमियों को रहता है। हालांकि, मंधाना जिस मैच को देखने गईं उसमें रोनाल्डो एक भी गोल नहीं कर सके।
भारतीय महिला टीम इंग्लैंड में तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 10 सितंबर और वनडे सीरीज की शुरुआत 18 सितंबर को होगी। मंधाना को वनडे और टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्ज, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबबिनेनी मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), के.पी. नवगिरे।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, सबबिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्ज।

 

रिलेटेड पोस्ट्स