चैम्पियंस लीग में पहला मैच हारने पर चेल्सी ने कोच को हटाया

ग्राहम पॉटर को नया कोच बनाने की कोशिश
लंदन।
यूईएफए चैम्पियंस लीग में मंगलवार (छह सितम्बर) को पहले मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड के क्लब चेल्सी ने कोच थॉमस टुचेल को बर्खास्त कर दिया है। क्लब ने बुधवार को इसकी घोषणा की। चेल्सी को क्रोएशिया के क्लब डिनामो जगरेब ने 1-0 से हराकर चौंका दिया। टुचेल पर यह भारी पड़ गई। प्रीमियर लीग में चेल्सी फिलहाल टॉप-5 से बाहर है। वह छह मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ छठे स्थान पर है। टीम का एक मैच ड्रॉ रहा था। चेल्सी के 10 अंक हैं।
टुचेल को जनवरी 2021 में फ्रैंक लैंपार्ड की जगह टीम का मैनेजर बनाया गया था। उन्होंने मई में क्लब को चैम्पियंस लीग में चैम्पियन बना दिया। इसके अलावा वह सुपर कप और क्लब वर्ल्ड कप भी जीतने में कामयाब रहे थे। टुचेल को बाहर किए जाने की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी। नए सह-मालिक टॉप बोएहली के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे। दोनों के बीच खिलाड़ियों की ट्रांसफर पॉलिसी पर मतभेद था। बोएहली ने क्लब खरीदने के 100 दिन बाद टुचेल को हटा दिया।
चेल्सी ने इस बार ट्रांसफर मार्केट में नौ खिलाड़ियों के लिए 250 मिलियन यूरो खर्च किए थे। इनमें आर्सेनल और बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी पियरे-एमेरिक आउबामेयांग भी शामिल हैं। टुचेल और आउबामेयांग बोरुसिया डॉर्टमंड में एक साथ काम कर चुके थे। चेल्सी टुचेल की जगह ब्राइटन के मैनेजर ग्राहम पॉटर को नया कोच बनाना चाहता है। इसके लिए उसने ब्राइटन से सम्पर्क भी किया है।
टुचेल को हटाने के बाद चेल्सी ने अपने बयान में कहा, ''चेल्सी एफसी में सभी की ओर से क्लब थॉमस और उनके कर्मचारियों को क्लब के साथ अपने समय के दौरान उनके सभी प्रयासों के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहता है। अपने समय में यहां चैंपियंस लीग, सुपर कप और क्लब विश्व कप जीतने वाले थॉमस का चेल्सी के इतिहास में याद किए जाएंगे।''

रिलेटेड पोस्ट्स