यूएस ओपन को इस बार मिलेगा नया चैम्पियन

क्वार्टर फाइनल में इन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर
न्यूयॉर्क।
अमेरिका के 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी फ्रांसिस टाइफो ने उलटफेर कर 22 ग्रैंडस्लैम चैम्पियन राफेल नडाल को 6-4, 4-6, 6-4, 6-3 से हराकर यूएस ओपन से बाहर कर दिया। टाइफो पहली बार यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। नडाल की हार के साथ ही इस बार यूएस ओपन में पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों में नया चैम्पियन मिलेगा। इतना ही नहीं क्वार्टर फाइनल में पहुंचे महिला और पुरुष वर्ग के सभी खिलाड़ियों इगा स्वियातेक को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी ने कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता है। स्वियातेक दो बार 2020 और 2022 में फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं।
आर्थर ऐश स्टेडियम में हुए चौथे दौर के मैच में नडाल को तीन घंटे 34 मिनट में हराने बाद टाइफो ने कहा, कुछ समय के लिए मुझे लगा कि दुनिया थम गई है। कुछ मिनट तक मुझे सुनाई नहीं दिया। एनबीए सुपरस्टार लीबोर्न जेम्स ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी तो वह बोले भाई मैं सुधबुध खो बैठा हूं। गेस्ट बॉक्स में टाइफो के माता-पिता कांस्टैंट और अल्फिना वहां मौजूद थे। टाइफो ने कहा, कल्पना नहीं कर पा रहा हूं कि मैंने नडाल को हरा दिया है।
टाइफो के माता-पिता पश्चिमी अफ्रीका के देश सिएरा लियोन से गृहयुद्ध के चलते 1990 में अमेरिका आकर बस गए थे। फ्रांसिस और उनके जुड़वा भाई फ्रैंकलिन का जन्म 1998 में हुआ था। उनके माता-पिता ने बड़े ही संघर्षों में उनको पाला और टेनिस सिखाया। उनकी मां अल्फिना दो नौकरी करती थीं। रात में ओवरटाइम कर नर्स की नौकरी करती थीं।
फ्रांसिस टाइफो यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले एंडी रॉडिक के बाद अमेरिका के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। रॉडिक 2006 में अंतिम आठ में पहुंचे थे। उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त 36 साल के स्पेन के नडाल से बेहतर सर्विस की। नडाल ने कहा, मैंने खराब मैच खेला और वह काफी अच्छा खेला।
2000 के बाद शीर्ष दो खिलाड़ी अंतिम आठ में नहीं
इससे पहले निक किर्गियोस ने शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। 22 वर्षों के बाद यूएस ओपन में यह पहला मौका होगा, जब शीर्ष वरीयता प्राप्त दो खिलाड़ियों में से कोई भी क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचा है। 2000 में नंबर एक आंद्रे आगासी दूसरे दौर में और दूसरे नंबर के गुस्तावो कुएर्टन पहले ही दौर में बाहर हो गए थे।
नडाल बाहर हो चुके हैं। 21 ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच कोविड-19 से बचाव को टीका नहीं लगवाने की वजह से टूर्नामेंट में नहीं खेल सके। 20 ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर पिछले वर्ष विम्बलडन में खेले थे। इसके बाद 41 वर्षीय फेडरर के घुटनों के कई बार ऑपरेशन हो चुके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस चैंपियन तिकड़ी की उत्कृष्टता का समय बीत रहा है। राफेल नडाल ने कहा, वर्ष बीतते जा रहे हैं। यह एक जीवन चक्र है। नडाल इस वर्ष पहला ग्रैंडस्लैम मैच हारे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन का खिताब जीता, जबकि वह विम्बलडन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। चोट की वजह से वह सेमीफाइनल से बिना खेले ही हट गए थे।  
रूबलेव से होगा टाइफो का सामना, अल्कारेज ने 2014 के चैंपियन सिलिच को हराया
अंतिम आठ में टाइफो का सामना नौंवीं वरीयता प्राप्त रूस के आंद्रे रूबलेव से होगा। उन्होंने सातवें नंबर के ब्रिटेन के कैमरन नूरी काे 6-4, 6-4, 6-4 को हराया। वहीं 11वें नंबर के इटली के यानिक सिनर ने बेलारूस के ल्या ल्वाश्का को पांच सेटों में 6-1, 5-7, 6-2, 4-6, 6-3 से हराया। तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने 2014 के यूएस ओपन चैंपियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 6-4, 3-6, 6-4, 4-6, 6-3 से शिकस्त दी। अंतिम आठ में अल्कारेज और सिनर का मुकाबला होगा।
महिलाओं में नंबर वन स्वियातेक अंतिम आठ में
महिलाओं में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने जर्मनी की जूली नीमिअर को 2-6, 6-4, 6-0 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। पहला सेट गंवाने के बाद स्वियातेक ने दूसरा सेट जीतने के लिए भी संघर्ष किया लेकिन तीसरे सेट में उन्होंने एकतरफा जीत दर्ज की। उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि मैंने जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी।
दो बार की फ्रेंच ओपन चैम्पियन स्वियातेक पहली बार यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। उनका अगला मैच अमेरिका की शीर्ष वरीय महिला खिलाड़ी आठवें नंबर की जेसिका पेगुला से होगा। पेगुला ने दो बार की विम्बलडन चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को 6-3, 6-2 से हराया। अन्य क्वार्टर फाइनल दो ग्रैंडस्लैम की फाइनलिस्ट कैरोलिना प्लिस्कोवा और छठवें नंबर की आर्यना सबालेंका के बीच होगा। 
क्वार्टर-फाइनल लाइनअप
पुरुष वर्गः माटेओ बैरेतिनी बनाम कैस्पर रूड, निक किर्गियोस बनाम करेन खचानोव, कार्लोस अल्कारेज बनाम यानिक सिनर, फ्रांसिस टाइफो बनाम आंद्रे रूबलेव।
महिला वर्गः ओंस जेबुअर बनाम अजला तोमजानोविच, कोको गॉफ बनाम कैरोलिन गार्सिया, कैरोलिना प्लिस्कोवा बनाम आर्यना सबालेंका, इगा स्वियातेक बनाम जेसिका पेगुला।

रिलेटेड पोस्ट्स