दुष्कर्म के मामले में फंसे नेपाल के कप्तान संदीप लामिछाने

17 साल की नाबालिग ने लगाया आरोप
पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की
काठमांडू।
नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। एक 17 साल की नाबालिक युवती ने उन पर आरोप लगाया है। मामले की जांच जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, काठमांडू में मेडिकल जांच के बाद लामिछाने पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल वे नेपाल की ओर से केन्या में क्रिकेट खेल रहे हैं।
22 साल के लामिछाने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में हिस्सा ले चुके हैं। उन्हें उभरता सितारा बताया जा रहा था। संदीप एक लेग स्पिनर हैं। वे आईपीएल खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी बने हैं। लामिछाने आईपीएल के 9 मुकाबलों में 13 विकेट चटका चुके हैं। लामिछाने ने साल 2018 में दिल्ली की ओर से भारतीय लीग में डेब्यू किया था।
दाएं हाथ के गेंदबाज 20 लाख के प्राइज पर बिके थे। 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में संदीप ने शानदार प्रदर्शन किया था। तब नेपाल की टीम वर्ल्ड कप के 8वें नंबर पर रही थी। संदीप ने अपने चार साल के इंटरनेशनल करियर में 23 टीमों से खेल चुके हैं। इसमें भारत, पाकिस्तान, नेपाल और ऑस्ट्रेलिया की लीग के अलावा दुनियाभर की लीगों का अहम हिस्सा हैं। संदीप ने अब तक नेपाल के लिए 30 वनडे और 44 टी-20 खेले हैं। 30 वनडे में उनके नाम 69 विकेट और 44 टी-20 इंटरनेशनल में 85 विकेट हैं।अलग-अलग लीग और टूर्नामेंट में संदीप ने दुनिया भर की लीगों को मिलाकर कुल 136 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 193 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन विकेट और लिस्ट-ए में उनके नाम 115 विकेट हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स