फ्रांसिस टियाफो ने बनाया राफेल नडाल को अपना शिकार

यूएस ओपनः रुबलेव क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
न्यूयॉर्क।
यूएस ओपन के चौथे राउंड में राफेल नडाल उलटफेर का शिकार हुए हैं। 22 ग्रैंडस्लैम जीत चुके राफेल नडाल को अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो ने 6-4, 4-6, 6-4, 6-3  के अंतर से हराया। इसके साथ ही नडाल का इस साल अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम और करियर का पांचवां यूएस ओपन जीतने का सपना टूट गया। नडाल ने अपने करियर में रिकॉर्ड 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। इनमें 14 फ्रेंच ओपन, चार यूएस ओपन, दो विम्बलडन और दो ऑस्ट्रेलियन ओपन शामिल हैं। 
सोमवार को आर्थर ऐश स्टेडियम में खेलते हुए, 24 वर्षीय फ्रांसेस टियाफो ने नडाल के खिलाफ तीन घंटे, 31 मिनट तक संघर्ष किया और शानदार खेल दिखाया। यूएस ओपन में चार बार के चैम्पियन राफेल नडाल को हराकर टियाफो ने अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टियाफो 2018 में जॉन इस्नर के बाद इस टूर्नामेंट में अंतिम आठ में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी हैं। एंड्री रुबलेव ने लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में नौवीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के कैमरन नोरी को 6-4, 6-4, 6-4 से मात दी। अब रुबलेव का सामना टियाफो से होगा। 
पहला सेट जीतने और दूसरा हारने के बाद टियाफो ने शानदार वापसी करते हुए तीसरा सेट जीत लिया। चौथे सेट में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 6-3 के अंतर से जीत हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टियाफो ने अपने ऑन-कोर्ट साक्षात्कार में कहा, "मैं बहुत खुश हूं,  मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। मैंने आज अविश्वसनीय टेनिस खेला। मैं वास्तव में नहीं जानता कि क्या हुआ। जब मैं पहली बार आया तो मैं मानसिक रूप से इसके लिए तैयार नहीं था। मैं इसके लिए पर्याप्त परिपक्व नहीं था। मेरे पीछे एक महान टीम है। मैं बस अपना सिर नीचे रख रहा हूं और मैं सामान्य रूप से जीवन में जहां हूं उससे खुश हूं। मैं सक्षम हूं मुझे करो और इसे अपने तरीके से करो और उस खेल का आनंद लो जो मुझे पसंद है।" 

रिलेटेड पोस्ट्स