अर्शदीप का कैच छोड़ना पड़ा भारी

भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में लुटाए 19 रन
आसिफ ने आठ गेंदों में छीना मैच
दुबई।
एशिया कप में सुपर चार के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम ने भारत को पांच विकेट से हराया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट खोकर एक गेंद रहते मैच जीत लिया। इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए फाइनल की राह आसान हो गई है। वहीं, भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी दोनों मैच जीतने होंगे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 71 और मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद में 41 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
इस मैच में जीत के लिए पाकिस्तान को आखिरी तीन ओवर में 34 रन चाहिए थे और दो नए बल्लेबाज क्रीज पर थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी 17 गेंदों में 34 रन लुटा दिए। भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 19 रन दिए और टीम इंडिया जीती बाजी हार गई।
भारत की हार की वजहें
बीच के ओवरों में चार विकेट गंवाए और अच्छी शुरुआत के बावजूद 200 के करीब स्कोर नहीं बना सकी। इसी वजह से आखिरी ओवर में विराट अकेले पड़ गए और डेथ ओवर में भारत ज्यादा रन नहीं बना पाया। गेंदबाजी के दौरान भी बीच के ओवरों में भारत ने रिजवान-नवाज को साझेदारी करने दिया और ये दोनों पाकिस्तान को मैच में आगे ले गए। रोहित ने दीपक से गेंदबाजी नहीं कराई और शुरुआती ओवरों में खराब प्रदर्शन के बावजूद हार्दिक से ओवर कराए। इससे पाकिस्तान पर दबाव नहीं बन पाया। अर्शदीप ने आसिफ अली का कैच छोड़ा और उन्होंने आठ गेंद में 16 रन बनाकर मैच पलट दिया। भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 19 रन दिए और पाकिस्तान की जीत यहीं से तय हो गई।
इस मैच में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के आसिफ अली को जीवनदान दिया और इसी वजह से भारत को मैच हारना पड़ा। इस समय आसिफ अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। अर्शदीन ने रवि बिश्नोई की गेंद पर उनका लॉलीपॉप कैच टपकाया और उन्होंने आठ गेंद में 16 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 19 रन खर्च कर दिए और आखिरी ओवर में अर्शदीप के पास सिर्फ सात रन थे। ऐसे में भारत की हार तय हो गई थी। 
रोहित की कप्तानी पर सवाल
रोहित ने इस मैच में दीपक हुड्डा के टीम में शामिल किया था, लेकिन उनसे कोई ओवर नहीं कराया। बीच के ओवरों में नवाज और रिजवान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस दौरान हार्दिक पांड्या महंगे भी साबित हो रहे थे, लेकिन रोहित ने बाएं हाथ के बल्लेबाज नवाज के खिलाफ दीपक को गेंदबाजी नहीं दी। इसी वजह से पाकिस्तान की टीम मैच में आगे हो गई। भारत ने बीच के ओवरों में चार विकेट खोकर 73 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान ने इस दौरान सिर्फ एक विकेट गंवाया और 91 रन बना दिए। यही रन हार-जीत का अंतर साबित हुए। 
पावरप्ले में पिछड़ा पाकिस्तान
भारत ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 62 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान की टीम शुरुआती छह ओवरों में एक विकेट खोकर 44 रन ही बना पाई और भारत से 18 रन पीछे रही। इस वजह से पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बना और इसका असर बीच के ओवरों में दिखा। फखर जमान बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। 
बाबर की अच्छी कप्तानी ने कराई पाकिस्तान की वापसी
182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने नौवें ओवर में 63 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था। पाकिस्तान को हर ओवर में 10 से ज्यादा रन चाहिए थे। ऐसे में बाबर ने मोहम्मद नवाज को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। नवाज ने तेजी से रन बनाए। इससे रिजवान के ऊपर से भी दबाव हट गया और उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इससे भारतीय गेंदबाज दबाव में आ गए और पाकिस्तान की टीम मैच में वापस आ गई। 
भुवनेश्वर ने बनाया मैच
पाकिस्तान की टीम 15 ओवर में दो विकेट पर 135 रन बना चुकी थी। रिजवान और नवाज के बीच अर्धशतकी साझेदारी हो चुकी थी। इसके बाद भुवनेश्वर ने 16वें ओवर में सिर्फ चार रन दिए और 20 गेंद में 42 रन बनाने वाले नवाज को आउट कर दिया। यहां से भारत फिर से मैच में वापस आ गया। अगले ओवर में हार्दिक ने नौ रन दिए और रिजवान को आउट कर दिया। दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट करके भारत मैच में वापस आ गया।  
कप्तान बाबर फिर फ्लॉप
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप हुए। इस मैच में उन्होंने 10 गेंद में 14 रन बनाए। पिछली दो पारियों में भी उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले थे। इसी वजह से पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ पिछला मैच हारी थी। उन्हें इस बार रवि बिश्नोई ने रोहित के हाथों कैच कराया। उनके आउट होने की वजह से रिजवान पर दबाव आया और पाकिस्तानी टीम पावरप्ले का पूरी तरह फायदा नहीं उठा पाई। 
बीच के ओवरों में विराट ने संभाली पारी
इस मैच में विराट कोहली पुरानी लय में नजर आए और बीच के ओवरों में एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की। कोहली छठे ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए थे और सात से 15 ओवर के बीच भारत ने चार विकेट गंवा दिए, लेकिन विराट एक छोर पर खड़े रहे। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया और रन गति भी बहुत कम नहीं होने दी। उन्होंने 44 गेंद में 60 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने सिर्फ 22 रन बाउंड्री के जरिए बनाए, लेकिन विकेटों के बीच शानदार तरीके से भागे और डॉट गेंदें नहीं खेली। उनका स्ट्राइक रेट 136 से ज्यादा का रहा। इसी वजह से भारतीय टीम छह से 15 ओवर के बीच 78 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद मैच में बनी रही। 
यह पहला मौका नहीं है, जब विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय पारी को संभाला है। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भी उन्होंने 35 रन की पारी खेली थी और जडेजा के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। 2016 में भी उन्होंने आमिर के तूफान के बाद टीम इंडिया को संभाला था और मैच जिताया था। वनडे में विराट पाकिस्तान के खिलाफ कई यादगार पारियां खेल चुके हैं।
आखिरी ओवरों में खली एक बल्लेबाज की कमी
इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलना शुरू किया और इसका फायदा भी मिला, लेकिन बीच के ओवरों में किसी ने विराट के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी करने की कोशिश नहीं की। इसी वजह से पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी के बाद कोई भी जोड़ी 50 रन नहीं जोड़ सकी। एक छोर पर कोहली खड़े थे, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। इसी वजह से आखिरी ओवर में विराट के साथ भुवेनेश्वर कुमार थे और वो चाहकर भी एक रन नहीं ले पाए। इसी वजह से आखिरी ओवर में भारत बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। हालांकि, पाकिस्तान की खराब फील्डिंग के चलते आखिरी दो ओवरों में भारत को आठ रन जरूर मिल गए।
स्पिन गेंदबाजों ने कराई पाकिस्तान की वापसी
इस मैच में रोहित और राहुल ने तेज शुरुआत दी थी। इसके बाद भारतीय टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन बीच के ओवरों में पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज अपनी टीम को वापस ले आए। शादाब ने अपने चार ओवरों में 31 रन देकर दो अहम विकेट लिए। वहीं, नवाज ने चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए और सूर्यकुमार यादव का अहम विकेट लिया। 
भारतीय बल्लेबाजों ने खराब शॉट पर गंवाए विकेट
अधिकतर भारतीय बल्लेबाजों को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन रोहित-राहुल, सूर्यकुमार और पंत बड़ी पारी नहीं खेल पाए। भारत के चार बल्लेबाजों ने खराब शॉट पर अपने विकट गंवाए। पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव 10 गेंद में 13 रन और ऋषभ पंत 12 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। इसी वजह से पाकिस्तान की टीम बीच के ओवरों में कुछ हद तक रन गति में लगाम लगाने में सफल रही। बाद के ओवरों में हार्दिक शून्य के स्कोर पर और दीपक हुड्डा भी 16 रन बनाने के बाद खराब शॉट खेलकर आउट हुए।
रोहित-राहुल की तूफानी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत को बड़ा स्कोर बनाना जरूरी था और इसके लिए अच्छी शुरुआत बहुत जरूरी थी। भारत के टॉप ऑर्डर की धीमी बल्लेबाजी भी अब तक चिंता का विषय थी, लेकिन रोहित और राहुल ने इस मैच में शानदार शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 54 रन जोड़े। भारत ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 62 रन बनाए। यहीं से बड़े स्कोर की नीव रखी जा चुकी थी। रोहित ने 16 गेंद में 28 और राहुल ने 20 गेंद में 28 रन बनाए। 
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज फ्लॉप
भारत के खिलाफ पिछले मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पावरप्ले में कमाल की गेंदबाजी की थी। रन रोकने के साथ ही पाकिस्तानी गेंदबाजों ने विकेट भी चटकाए थे, लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हुआ। पिछले दो मैचों के स्टार नसीम शाह ने अपने शुरुआती दो ओवरों में 25 रन लुटा दिए। छठे ओवर में पाकिस्तान को एक विकेट जरूर मिला, लेकिन यह विकेट रोहित के खराब शॉट की वजह से गया था। अच्छी शुरुआत का नतीजा यह रहा कि बीच के ओवरों में विकेट गिरने के बावजूद भारतीय बल्लेबाज दबाव में नहीं आए और रन गति बहुत धीमी नहीं हुई। नशीम ने कुल मिलाकर अपने चार ओवरों में 45 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं, मोहम्मद हसनैन ने 38 रन देकर एक विकेट लिया।
धीमी गेंदों पर पाकिस्तान ने चटकाए विकेट
इस मैच में पाकिस्तान की टीम खास रणनीति के साथ मैदान पर आई थी। मोहम्मद हसनैन ने अपने तीसरे ओवर की पहली तीन गेंदें 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से की। दो गेंदे कोहली ने खेली और पांड्या को पहली गेंद भी तेज गति से की। इसके बाद धीमी गेंद की और पांड्या एक रन लेने की कोशिश में जल्दी शॉट खेल गए। गेंद सीधे शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े फील्डर के पास गई और पांड्या खाता खोले बिना आउट हो गए। इसी तरह दीपक हुड्डा को भी नसीम शाह ने धीमी गेंद पर आउट किया। 

रिलेटेड पोस्ट्स