खिलाड़ी के हाथ आई भारतीय फुटबॉल की कमान

कल्यान चौबे बने एआईएफएफ के नए अध्यक्ष
बाईचुंग भूटिया को 33-1 से करना पड़ा पराजय का सामना
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
इसे खेलों के लिए शुभ संकेत कह सकते हैं कि भारतीय फुटबॉल के इतिहास में पहली बार किसी पूर्व खिलाड़ी को अध्यक्ष चुना गया है। पूर्व गोलकीपर और पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी नेता कल्यान चौबे ने बाईचुंग भूटिया को हराकर यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले इस पद पर लम्बे समय तक प्रफुल्ल पटेल का कब्जा था। 
भारत के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया को हराकर कल्याण चौबे एआईएफए के नए अध्यक्ष बने हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के 85 साल के इतिहास में पहली बार किसी पू्र्व खिलाड़ी को अध्यक्ष चुना गया है। कल्याण चौबे मोहन बागान और पूर्वी बंगाल के पूर्व गोलकीपर रहे हैं। 45 वर्षीय चौबे ने बाईचुंग भूटिया को 33-1 के अंतर से हराया। इसकी उम्मीद पहले की जा रही थी, क्योंकि राज्य संघ से बनी 34 सदस्यीय मतदाता सूची में कई लोग पूर्व कप्तान भूटिया के समर्थन में नहीं थे। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स