वीनस विलियम्स और ओसाका पहले दौर में बाहर

यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट
न्यूयॉर्क।
दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स को यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा, जबकि महिला एकल में मौजूदा चैम्पियन एम्मा राडुकानू और पूर्व चैम्पियन नाओमी ओसाका भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं।
सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन वीनस को एलिसन वैन उयतवांक से 6-1, 7-6 (5) से हार झेलनी पड़ी। वीनस 2020 से पहले कभी यूएस ओपन के पहले दौर में बाहर नहीं हुई थी। उन्होंने पिछले साल इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। वहीं, राडुकानू को एलिज़े कॉर्नेट ने 6-3, 6-3 से हराया। राडुकानू ने पिछले साल क्वालीफायर के रूप में यूएस ओपन में भाग लिया था और वह चैंपियन बनने में सफल रहीं थी, लेकिन इस बार कॉर्नेट के सामने उनकी एक नहीं चली। यूएस ओपन में दो खिताब जीतने वालीं ओसाका भी सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गईं। 
उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन की उपविजेता डेनियल कॉलिन्स ने मध्यरात्रि के बाद समाप्त हुए मैच में 7-6 (5), 6-3 से पराजित किया। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ओसाका इस साल फ्रेंच ओपन में भी पहले दौर में हार गईं थी, जिससे वह रैंकिंग में 44वें स्थान पर खिसक गईं। उधर, पुरुष एकल में 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके 21 वर्षीय रिंकी हिजिकाता को 4-6, 6-2, 6-3, 6-3 से हराया।

रिलेटेड पोस्ट्स