अब महिला टीम का लक्ष्य नेशंस कप जीतनाः दीप ग्रेस एक्का

एफआईएच प्रो लीग में जगह बनाने को करनी होगी कड़ी मेहनत
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु।
भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान दीप ग्रेस एक्का ने कहा कि बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मिला कांस्य अब अतीत की बात है और उनकी टीम का फोकस इस साल एफआईएच नेशंस कप जीतकर अगले सत्र में प्रो लीग में जगह बनाना है। भारतीय महिला टीम कनाडा, आयरलैंड, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान स्पेन से 10 से 17 दिसम्बर तक वालेंशिया में नेशंस कप खेलेगी।
इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को एफआईएच प्रो लीग में सीधे प्रवेश मिलेगा। एक्का ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा, ''हमने बर्मिंघम में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अब वह बीती बात है। हमें अच्छा ब्रेक मिला और अब फिर मैदान पर लौटना है। मुझे यकीन है कि कोच यानेके शॉपमैन ने पिछले प्रदर्शन की समीक्षा करके रणनीति बनाई होगी।''
उन्होंने आगे कहा, ''हमें स्पेन में एफआईएच महिला हॉकी नेशंस कप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जिसके लिए तैयारी आज से ही शुरू होगी। यह आसान नहीं है, लेकिन हम कड़ी मेहनत करेंगे। नेशंस कप जीतकर एफआईएच महिला प्रो लीग में सीधे प्रवेश मिल जाएगा। लक्ष्य हमारे सामने हैं और हमें सही दिशा में कदम बढ़ाना है।'' भारतीय महिला टीम 2021-22 प्रो लीग में पदार्पण करते हुए तीसरे स्थान पर रही थी। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स