भारत हांगकांग को हराए, सुपर चार में जाए

एशिया कप में भारत के सामने फिर पाकिस्तानी चुनौती
दुबई।
एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ था और इस चुनौती को पार करके टीम इंडिया सुपर चार की रेस में सबसे आगे पहुंच गई है। दूसरे मैच में भारत का सामना हांगकांग के साथ है, लेकिन एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों का सामना करना होगा। दरअसल, हांगकांग की टीम में 12 खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं। चार खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं और एक खिलाड़ी इंग्लैंड का रहने वाला है। 
हांगकांग के खिलाफ मैच में भारत को इन्हीं पाकिस्तानी और भारतीय खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा। एशिया कप के क्वालीफायर राउंड में इन्हीं खिलाड़ियों ने यूएई, सिंगापुर और कुवैत की टीम को हराकर मुख्य दौर में जगह बनाई। लगातार तीन मैच जीतने के बाद हांगकांग के खिलाड़ियों के हौसले भी बुलंद होंगे। ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर आईपीएल टीमों की नजर में भी आना चाहेंगे। 
जानिए हांगकांग टीम में कौन सा खिलाड़ी किस देश का है
पाकिस्तानः यासिम मुर्तजाः टीम के सलामी बल्लेबाज पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले हैं। उनका जन्म सियालकोट में हुआ था। निजाकत खानः हांगकांग के कप्तान भी पाकिस्तान के पंजाब से हैं। उनका जन्म अटोक में हुआ था। बाबर हयातः हांगकांग की मौजूदा टीम के सबसे अहम बल्लेबाज बाबर भी पाकिस्तान के पंजाब राज्य के अटोक से हैं। एजाज खानः एजाज का जन्म हांगकांग में ही हुआ है, लेकिन उनके माता-पिता पाकिस्तान के रहने वाले हैं, जो बाद में हांगकांग चले गए। जीशान अली: जीशान अली का जन्म भी पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के लाहौर में हुआ था। हारून अरशनः टीम के तेज गेंदबाज हारून भी पाकिस्तानी मूल के हैं। एहसान खानः एहसान का जन्म भी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रावलपिंडी में हुआ था। मोहम्मद घजनपारः पाकिस्तानी मूल के मोहम्मद घजनपार भी अब हांगकांग के लिए क्रिकेट खेलते हैं। वाजिद शाहः वाजिद भी पाकिस्तानी मूल के हैं। अफताब हुसैनः अफताब का नाता भी पाकिस्तान से है। मोहम्मद वहीदः पाकिस्तानी मूल के वहीद भी हांगकांग की टीम का हिस्सा हैं। अतीक इकबालः पाकिस्तान के अतीक भी हांगकांग के लिए खेलते हैं। 
भारतः किंचित शाहः भारत के मुंबई शहर में जन्मे किंचित शाह भी अब हांगकांग के लिए क्रिकेट खेलते हैं। आयुष शुक्लाः टीम के तेज गेंदबाज आयुष भारतीय मूल के हैं।
धनंजय रावः धनंजय राव भारतीय मूल के हैं। अहान त्रिवेदीः भारतीय मूल के अहान भी हांगकांग की टीम में हैं। इंग्लैंडः स्कॉट मैकेंजीः टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट मैकेंजी इंग्लैंड के रहने वाले हैं। उनका नाता मैनचेस्टर शहर से है। मैकेंजी का जन्म लंकाशायर में हुआ था।

रिलेटेड पोस्ट्स