सेमसोनोवा ने लगातार दूसरा खिताब जीता

क्लेवलैंड। रूस की ल्यूडमिला सेमसोनोवा ने ‘टेनिस इन द लैंड चैंपियनशिप’ के फाइनल में बेलारूस की सातवीं वरीयता प्राप्त अलियाक्सांद्रा सासनोविच को 6-1, 6-3 से हराकर लगातार दूसरा डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीता। 
दुनिया की 45वें नंबर की खिलाड़ी सेमसोनोवा ने अमेरिकी ओपन से पहले तैयारी टूर्नामेंट के दौरान क्लेवलैंड में पांच मैच में एक भी सेट नहीं गंवाया। उन्होंने तीन हफ्ते पहले वाशिंगटन में सिटी ओपन का खिताब भी जीता था। वह करियर के सर्वश्रेष्ठ लगातार 10 जीत के क्रम के साथ न्यूयॉर्क में अमेरिकी ओपन में खेलने उतरेंगी।
अमेरिका की निकोल मेलिचर-मार्टिन और आॅस्ट्रेलिया की एलीन पेरेज की दूसरी वरीय जोड़ी ने कजाखस्तान की अन्ना डैनिलिना और सर्बिया की एलेक्जेंड्रा क्रुनिक की चौथी वरीय जोड़ी पर 7-5, 6-3 की जीत से युगल खिताब जीता। मेलिचर-मार्टिन और पेरेज ने इस साल की शुरुआत में टोरंटो और सिनसिनाटी में दूसरे स्थान पर रहने के बाद जोड़ी के रूप में अपनी पहली चैंपियनशिप जीती।

रिलेटेड पोस्ट्स