अमेरिकी ओपन भी नहीं खेलेंगे जोकोविच

नडाल समेत 5 खिलाड़ियों की नजरें नम्बर एक रैंकिंग पर
न्यूयॉर्क।
दुनिया के पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच आज (सोमवार) से शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। मौजूदा सत्र में यह दूसरी बार है जब वह कोविड टीकाकरण नहीं करवाने के कारण किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में नहीं खेल पा रहे हैं।
अमेरिकी ओपन के दौरान पांच पुरुष खिलाड़ियों के पास दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनने का मौका होगा। इसमें 22 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल भी शामिल हैं। दुनिया के मौजूदा नंबर एक खिलाड़ी और गत अमेरिकी ओपन चैंपियन डेनियल मेदवेदेव, कार्लोस अल्काराज, स्टेफानोस सितसिपास और कैस्पर रुड को अमेरिकी ओपन के अगले दिन जारी होने वाली रैंकिंग में शीर्ष पर रहने के लिए 11 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाने की जरूरत है।
पहली बार मैच में कोचिंग की अनुमति
अमेरिकी ओपन के दौरान पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में मैच के दौरान कोचिंग की अनुमति दी जाएगी। कोच को कोर्ट के पास निश्चित सीट पर बैठना होगा और वे उसी समय खिलाड़ियों के साथ संवाद कर सकते हैं जब वे कोर्ट के एक ही छोर पर हों। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे शीर्ष अमेरिकी खिलाड़ी दसवें वरीय टेलर फ्रिट्ज इस नियम से काफी खुश नहीं हैं। फ्रिट्ज ने कहा, ‘टेनिस एक व्यक्तिगत खेल है तो कोई और आपकी मदद क्यों कर सकता है?’
टाईब्रेकर जीतने के लिए अब 10 अंक जरूरी
अमेरिकी ओपन में अंतिम सेट टाईब्रेकर जीतने के लिए अब सात अंक जीतना पर्याप्त नहीं है। अब एक खिलाड़ी को जीतने के लिए कम से कम 10 अंक लेने होंगे। महिलाओं के मुकाबलों के तीसरे सेट और पुरुषों के मुकाबलों के पांचवें सेट में 6-6 के स्कोर पर टाईब्रेक होगा और पहले 10 अंक हासिल करने वाला, दो अंक की बढ़त के साथ टाईब्रेकर का विजेता होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स