एशिया कप में भारत की 'हार्दिक' शुरुआत

पाकिस्तान से लिया विश्व कप की हार का बदला 
दुबई।
भारत ने एशिया कप 2022 की शुरुआत जीत के साथ की है। अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 43 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम बड़ी मुश्किल से पाकिस्तान से विश्व कप की हार का बदला ले पाई। हार्दिक पंड्या के हरफनमौला खेल से ही यह विजय सम्भव हो सकी।
इस मुकाबले में भारत ने बड़ी जद्दोजहद के बाद 19.4 ओवर में पांच विकेट से जीत दर्ज की। हार्दिक ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया। भारत की ओर से विराट कोहली ने 35 रन, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन और हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए। भारतीय टीम अब अपने अगले मैच में 31 अगस्त को हांगकांग से भिड़ेगी वहीं, पाकिस्तान की टीम दो सितम्बर को हांगकांग से दो-दो हाथ करेगी।
भारत ने एशिया कप में लगातार चौथी बार पाकिस्तान को हराया है। इससे पहले 2016 में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। इसके बाद 2018 एशिया कप में टीम इंडिया ने पहले मैच में 8 विकेट और दूसरे मैच में नौ विकेट से हराया था। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान से टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार का बदला भी ले लिया। 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर ही पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। अब भारत ने पाकिस्तान को पीट दिया है।
भारतीय टीम मैच में एक खास रणनीति के साथ उतरी थी। उन्होंने लगातार शॉर्ट बॉल फेंकी। पाकिस्तान के शुरुआती पांच विकेट शॉर्ट बॉल पर ही गिरे। बाबर आजम 10 रन, फखर जमान 10 रन, इफ्तिखार अहमद 28 रन, खुशदिल शाह दो रन और मोहम्मद रिजवान 43 रन बनाकर आउट हुए। 15वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने रिजवान और खुशदिल को पवेलियन भेजा। इसके बाद शादाब खान 10 रन, आसिफ अली नौ रन बनाकर आउट हुए। 
मोहम्मद नवाज कुछ खास नहीं कर सके और एक रन बनाकर आउट हुए। 19वें ओवर में भुवनेश्वर हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर शादाब और नसीम शाह को पवेलियन भेजा। आखिरी ओवरों में शहनवाज दहानी ने कुछ बड़े शॉट लगाए। उन्होंने दो छक्के लगाए। हालांकि, अर्शदीप ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दहानी को क्लीन बोल्ड किया। दहानी छह गेंदों पर 16 रन बनाए।
148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। केएल राहुल पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड हुए। उन्हें टी-20 डेब्यू कर रहे 19 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पवेलियन भेजा। राहुल खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 49 रन की साझेदारी निभाई।
रवींद्र जडेजा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 31 गेंदों में 36 रन की साझेदारी निभाई। सूर्यकुमार को नसीम ने बोल्ड किया। वह 18 गेंदों में 18 रन बना सके। आखिरी पांच ओवर में भारत को 51 रन की जरूरत थी। इसके बाद हार्दिक और जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 29 गेंदों में 52 रन की साझेदारी निभाई।
आखिरी पांच ओवर का रोमांच
16वें ओवर में हार्दिक पांड्या और जडेजा ने मिलकर 10 रन जोड़े।
आखिरी चार ओवर में भारत को 41 रन चाहिए थे।
17वें ओवर में हार्दिक और जडेजा ने मिलकर 9 रन जोड़े।
आखिरी तीन ओवर में भारत को 32 रन चाहिए थे।
18वें ओवर में जडेजा ने एक छक्का लगाया और टीम ने कुल 11 रन बटोरे।
आखिरी दो ओवर में भारत को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे।
हारिस रऊफ के 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर हार्दिक ने लगातार तीन चौके लगाए। मैच यहीं पलट गया।
आखिरी ओवर में भारत को सात रन चाहिए थे। मोहम्मद नवाज गेंदबाजी के लिए आए।
20वें ओवर की पहली ही गेंद पर नवाज ने जडेजा को क्लीन बोल्ड किया। जडेजा 29 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए।
आखिरी तीन गेंदों पर भारत को छह रन चाहिए थे। चौथी गेंद पर हार्दिक ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

रिलेटेड पोस्ट्स