खेल दिवस की पूर्व संध्या पर 21 खेल हस्तियां होंगी सम्मानित

संविधान क्लब नई दिल्ली में दिए जाएंगे लीजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। खेल दिवस की पूर्व संध्या 28 अगस्त को राजधानी दिल्ली के संविधान क्लब में  प्रो स्पोर्ट्स लीग द्वारा खेल के क्षेत्र में शानदार सफलताएं अर्जित करने तथा अनुकरणीय कार्य करने वाली देश की 21 खेल शख्सियतों को चेयरमैन दिल्ली प्रदीप अग्रवाल, राष्ट्रपति अवॉर्डी डॉक्टर धर्मपाल भारद्वाज तथा  भारत केसरी जगदीश कालीरमण के करकमलों से लीजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।

प्रो स्पोर्ट्स लीग के अध्यक्ष सुरेंद्र कालीरमण एडवोकेट ने खेलपथ को बताया कि खेल दिवस के अवसर पर 28 अगस्त को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब रफी मार्ग में देश की 21 खेल हस्तियों जिन्होंने बतौर खिलाड़ी, प्रशिक्षक, खेल पत्रकारिता तथा खेल प्रमोटर के रूप में विशेष योगदान दिया है, उन्हें लीजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाली खेल शख्सियतों में जगरूप सिंह राठी अर्जुन अवॉर्डी को आजीवन खेल सेवा के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा।

अध्यक्ष कालीरमण ने बताया कि गरिमामय सम्मान समारोह में ओलम्पियन मुकेश खत्री, एथलेटिक्स के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान बनीं 90 वर्षीय चैम्पियन भगवानी देवी, खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में देश में विशिष्ट पहचान रखने वाले श्रीप्रकाश शुक्ला, फीमेल नेचुरल बॉडी बिल्डर नीरू समोता ऑस्ट्रेलिया, खेल प्रमोटर फिजिकल फाउंडेशन ऑफ इंडिया,  इफूस फिटनेस एकेडमी, शहीद भगत सिंह कुश्ती एकेडमी मिर्चपुर हिसार, बॉडी बिल्डर दीपक नंदा, विक्रम फोगाट, आर्म रेसलर लक्ष्मण सिंह भंडारी, योगेश चौधरी फीमेल पॉवरलिफ्टिंग, सुदेश कुमार हापिकडो खेल, फीमेल बॉडी बिल्डर सुरभि जायसवाल आदि को लीजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स