अजिंक्य रहाणे पश्चिम तो करण शर्मा बने मध्य क्षेत्र के कप्तान

तमिलनाडु में होगा दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट
नई दिल्ली।
चोट से उबर चुके अजिंक्य रहाणे को दलीप ट्रॉफी के लिए पश्चिम क्षेत्र का कप्तान बनाया गया है। टूर्नामेंट 8 से 25 सितंबर तक तमिलनाडु में होगा। टीम में पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, यशस्वी जायसवाल, शम्स मुलानी, हार्दिक तमोरे, और तनुश कोटियान को भी जगह मिली है। वहीं मध्य क्षेत्र की टीम में ज्यादातर रणजी चैंपियन मप्र के खिलाड़ियों को जगह दी गई है। कप्तान करण शर्मा को बनाया गया है।
टीमें इस प्रकार हैं-
पश्चिम क्षेत्र : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक तमोरे, शम्स मुलानी, तनुश कोटियान, शार्दुल ठाकुर, राहुल त्रिपाठी, सत्यजीत बछाव, हेत पटेल, चिंतन गजा, जयदेव उनादकट, चिराग जनी, अतीत सेठ।
मध्य क्षेत्र : करण शर्मा (कप्तान), शुभम शर्मा (उपकप्तान), हिमांशु मंत्री, यश दुबे, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, अशोक मनेरिया, अक्षय वाडकर, गौरव यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक धोपोला, अनिकेत चौधरी, कुमार कार्तिकेय, आदित्य सर्वटे, अंकित राजपूत।

रिलेटेड पोस्ट्स