दक्षिण अफ्रीका की जीत से इंग्लैंड के दरवाजे बंद

ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, भारत की उम्मीदें जिंदा
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीकी शिखर पर
नई दिल्ली।
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अफ्रीकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। डीन एल्गर की टीम ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पारी और 12 रन से हराया है। इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, इंग्लैंड की टीम अब फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है। 
टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में दक्षिण अफ्रीका ने आठ में से छह टेस्ट मैच जीते हैं और 75 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे और श्रीलंका तीसरे स्थान पर हैं। भारत चौथे, पाकिस्तान पांचवें, वेस्टइंडीज छठें और इंग्लैंड सातवें स्थान पर है। पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम आठवें और बांग्लादेश नौवें स्थान पर है। 
इन टीमों का फाइनल में पहुंचना मुश्किल
इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम का फाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल है। बांग्लादेश ने 16 फीसदी, न्यूजीलैंड ने 25 फीसदी और इंग्लैंड ने 31 फीसदी अंक हासिल किए हैं। ऐसे में इन तीनों टीमों के लिए फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो चुका है। वेस्टइंडीज ने भी अब तक 50 फीसदी अंक हासिल किए हैं, लेकिन आगे की स्थिति उसके लिए आसान नहीं होगी। 
इन टीमों के पास अभी भी मौका
अंकतालिका में शुरुआती दो स्थान में रहने वाली टीमें फाइनल खेलती हैं और फिलहाल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया इन दोनों स्थान पर हैं। श्रीलंका और पाकिस्तान के पास भी फाइनल में पहुंचने का मौका है। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 75 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया ने 70 फीसदी अंक हासिल किए हैं। हालांकि, अफ्रीका को अभी भी विदेशी जमीन पर काफी मैच खेलने हैं और इस टीम की राह आसान नहीं है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत है और भारत दौरे के अलावा कंगारू टीम की राह आसान रहने वाली है। 
श्रीलंका की टीम फिलहाल तीसरे स्थान पर है, लेकिन आने वाली सीरीज में श्रीलंकाई टीम की अग्निपरीक्षा होनी है और यहां जीत हासिल करने पर ही यह टीम फाइनल का सफर तय करेगी। पाकिस्तान को अब घरेलू सीरीज खेलनी हैं और इसके लिए भी फाइनल की राह ज्यादा मुश्किल नहीं है। 
क्या है भारत की स्थिति
भारत ने अब तक 12 मैच खेले हैं और छह में जीत हासिल की है। दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए और चार में हार मिली है। भारत ने अब तक 52 फीसदी अंक हासिल किए हैं। आने वाली सीरीज में भारत के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगी, लेकिन टीम इंडिया फिलहाल चौथे स्थान पर है। फाइनल खेलने के लिए भारत को कम से कम दो टीमों को पीछे करना होगा। ऐसे में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को पीछे कर सकती है, लेकिन पाकिस्तान की टीम भी भारत से ज्यादा पीछे नहीं है। ऐसे में भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है। 

रिलेटेड पोस्ट्स