एशिया कप में किसका गरजेगा बल्ला

विराट कोहली का चलेगा बल्ला या बाबर आजम बरसाएंगे रन 
नई दिल्ली।
एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त को होगी। टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार यह टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। इससे पहले 2016 में ऐसा हुआ था। भारतीय टीम पिछली बार 2018 में चैंपियन बनी थी। वह इस टूर्नामेंट को सात बार अपने नाम कर चुकी है। अब देखना है कि इस बार वह खिताब को बचा पाती है या नहीं। यूएई में होने वाले एशिया कप में कई स्टार खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। विराट कोहली फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे तो बाबर आजम अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। 
विराट कोहली: क्रिकेट से ब्रेक के बाद टीम में वापसी करने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सभी की निगाहें होंगी। कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में उनके पास फॉर्म में वापसी का सुनहरा मौका है। वह आईपीएल 2022 की 16 पारियों में 22.73 की औसत से 341 रन बनाने में सफल रहे थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के हालिया रन 17,16, 11 और 1 हैं। यह उनके गिरते फॉर्म को दर्शाता है। विराट से टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
बाबर आजम: वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में प्रसिद्ध बाबर आजम महत्वपूर्ण परिस्थितियों में रन बटोर रहे हैं और पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद कर रहे हैं। वह आक्रामक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ एक घातक ओपनिंग साझेदारी बना चुके हैं। बाबर ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया और यह कहा जा रहा है कि एशिया कप में उनका जलवा देखने को मिलेगा। बाबर ने टी20 में कुल 2,686 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा: भारत के कप्तान को मैदान में साहसिक निर्णय लेने के लिए जाना जाता है। इसके लिए किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनके पास पहले से ही एक कप्तान के रूप में पांच आईपीएल खिताब हैं, जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए जीते हैं। कप्तानी के अलावा देश को उनसे बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद है। रोहित शर्मा पिछली बार एशिया कप जीतने वाली टीम के कप्तान थे। वह इस खिताब को बचाने उतरेंगे।
दिनेश चांदीमाल: श्रीलंका के चांदीमल उस टी20 टीम का हिस्सा थे जिसने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और भारत का दौरा किया था, लेकिन जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में उन्हें बाहर कर दिया गया था। चांदीमल ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की। इस कारण उन्हें फिर से टी20 टीम में चुना गया है। श्रीलंका की टीम उनके ऊपर काफी निर्भर करेगी।
हजरतुल्लाह जजई: अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई शीर्ष क्रम में खेलते हैं और तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के वह धुरी हैं। उनसे टीम को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। जजई अगर ताबड़तोड़ रन बनाने में सफल रहे तो अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में उलटफेर कर सकती

 

रिलेटेड पोस्ट्स