एमबापे ने आठ सेकेंड में ठोका सुपरफास्ट गोल

30 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
नई दिल्ली।
फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर कायलिन एमबापे ने महज आठ सेकेंड में गोल कर 30 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पीएसजी ने लिली के खिलाफ 7-1 से यादगार जीत दर्ज की और एमबापे ने इस दौरान तीन गोल किए।
फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर कायलिन एमबापे का ऐसा गोल देखने को मिला, जिसने सबके होश उड़ा दिए। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की ओर से एमबाप्पे ने महज आठ सेकेंड्स में गोल दागा और 30 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला।
एमबापे के शुरू में किए गए इस गोल की बदौलत उनकी टीम पीएसजी ने मैच में आखिर तक अपना दबदबा बनाए रखा और लिली को 7-1 से करारी शिकस्त दी। दर्शक अभी अपनी सीट पर बैठ पाते और विरोधी टीम के खिलाड़ी संभल पाते कि एमबापे ने लियोनेल मेसी के पास पर गोल दाग दिया।
एमबापे ने मैच में कुल तीन गोल किए। एमबापे ने आठ सेकेंड में गोल करके माइकल रियो के 1992 में बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की। पीएसजी की ओर से इस मैच में नेमार ने दो गोल किए, जबकि दो गोल में असिस्ट किया वहीं मेसी ने एक गोल किया और एक गोल में असिस्ट किया।

 

रिलेटेड पोस्ट्स