तीसरे दौर में प्रणय और लक्ष्य सेन में हो सकती है भिड़ंत

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप 
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में साल 2011 से एक भी ऐसा मौका नहीं गया है जब भारतीय शटलरों ने यहां पदक न जीता हो। इन 11 सालों में एक विश्व खिताब समेत पांच पदक अकेले पीवी सिंधू ने अपने नाम किए हैं, लेकिन इस बार वह राष्ट्रमंडल खेल में लगी एड़ी की चोट के चलते टोक्यो में सोमवार से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट में शिरकत नहीं करेंगी। ऐसे में लगातार 11वें साल पदक दिलाने का भार पिछली चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण जीतकर आ रहे लक्ष्य सेन, गत उपविजेता किदांबी श्रीकांत, जाइंट किलर (धुरंधरों को हराने वाले)  के नाम से विख्यात एचएस प्रणय और सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी केकंधों पर रहेगा।
पिछले वर्ष श्रीकांत रजत, लक्ष्य कांस्य जीते थे
2021 हुएल्वा (स्पेन) में हुई विश्व चैंपियनशिप में श्रीकांत ने रजत और लक्ष्य ने कांस्य जीता था, लेकिन तब कई टॉप शटलर टूर्नामेंट में नहीं खेले थे। इस बार टूर्नामेंट में पूर्व विश्व नंबर एक और दूसरे वरीय जापानी केंटो मोमोटा, इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी, एंथनी गिंटिंग इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। 
खास बात यह है कि लक्ष्य, श्रीकांत, प्रणय, मोमोटा, पांचवीं वरीय मलयेशिया के ली जी जिया एक ही हॉफ में हैं। लक्ष्य पहले दौर में विश्व नंबर 19 डेनमार्क के हांस क्रिस्टियन विट्टिंग्स से भिड़ेंगे। लक्ष्य ने उन्हें इसी साल जून में इंडोनेशिया मास्टर्स में हराया है। हालांकि विटिट्ग्सं तीन मुकाबलों में लक्ष्य से 2-1 की बढ़त पर हैं। तीसरे दौर में लक्ष्य मोमोटा या फिर प्रणय से खेलेंगे। 
प्रणय ने मोमोटा को दूसरे दौर में हरा दिया तो वह फिर लक्ष्य से तीसरे दौर में खेलेंगे। हालांकि प्रणय पहले दौर में विश्व नंबर चार चीनी ताईपे के चोउ तिएन चेन से खेलेंगे। प्रणय हाल ही में चोउ को लगातार दो बार हरा चुके हैं। लक्ष्य अगर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे तो वह ली जी जिया से खेलेंगे। जिया विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में नहीं खेले थे।
वहीं श्रीकांत को पहले तीन मुकाबले आयरलैंड के नहाट एनगुएन, चीनी झाओ जुन पेंग और ली जी जिया से खेलने हैं। युगल में विश्व नंबर सात और राष्ट्रमंडल खेलों का खिताब जीतकर आ रहे सात्विक और चिराग को पहले दौर में बाई मिली है। दूसरे दौर में उन्हें 13वीं वरीय मलयेशियाई गोव वी शेम-तान वी कियोंग से खेलना है। विश्व चैंपियनशिप में एक रजत और कांस्य जीत चुकीं पूर्व विश्व नंबर एक साइना नेहवाल को पहले दौर में हांगकांग की च्यूंग नगान यी से खेलना है। इनके अलावा अश्वनी पोनप्पा-एन सिक्की रेड्डी, गायत्री गोपीचंद-त्रिशा जोली की जोडिय़ों पर भी निगाहें रहेंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स