भारोत्तोलन में 10 भारतीयों का दिखा दम

बर्मिंघम। राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय भारोत्तोलकों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक जीते। गुरदीप सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत का शानदार अभियान जारी रखते हुए 109 प्लस किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता। इस तरह भारत ने भारोत्तोलन में अपना अभियान 3 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य समेत 10 पदकों के साथ समाप्त किया। 
26 वर्ष के गुरदीप ने स्नैच में 167 और क्लीन एंड जर्क में 223 किलो समेत कुल 390 किलो वजन उठाया। गुरदीप की शुरूआत अच्छी नहीं रही । उन्होंने दूसरे प्रयास में 167 किलो उठाया, लेकिन तीसरे प्रयास में 173 किलो नहीं उठा सके। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने तीसरे प्रयास में 223 किलो वजन उठाया। पाकिस्तान के मुहम्मद नूह बट ने खेलों के नये रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण व न्यूजीलैंड के डेविड एंड्रयू ने रजत पदक पाया।

रिलेटेड पोस्ट्स