रेणुका सिंह ने बारबाडोस के खिलाफ रचा इतिहास

यह कारनामा करने वाली पहली महिला गेंदबाज बनीं
बर्मिंघम।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ग्रुप स्टेज में अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने बारबाडोस की महिला टीम को 100 रन के बड़े अंतर से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा। बारबाडोस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 162 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में बारबाडोस की टीम सिर्फ 62 रन पर सिमट गई और मुकाबला जीत लिया। 
बारबाडोस की सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं। भारत के लिए रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। रेणुका ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 18 रन देकर चार विकेट लिए थे। इस मैच में अपना कारनामा दोहराने के साथ (10 रन देकर चार विकेट) ही रेणुका ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो पहली महिला गेंदबाज बन गई हैं, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार चार विकेट लिए हैं। इसके साथ ही वो पहली महिला तेज गेंदबाज बनी हैं, जिन्होंने एक सीरीज में दो बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पदक जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड या इंग्लैंड से होगा। इस मैच को जीतने पर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी और कम से कम रजत पदक पक्का कर लेगी वहीं, सेमीफाइनल में हारने पर भारत को दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम के साथ मुकाबला खेलना होगा। यह मैच जीतने पर भारतीय टीम कांस्य पदक अपने नाम करेगी। 
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम बेहतरीन लय में रही है। पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने 49 रन के स्कोर पर आधी टीम को आउट कर दिया था। इसके बाद कंगारू टीम ने वापसी कर मैच जीत लिया। इसके बाद पाकिस्तान और बारबाडोस के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल में भी भारतीय गेंदबाजों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

रिलेटेड पोस्ट्स