रेणुका ठाकुर का तूफान, उड़े बारबाडोस के अरमान

टीम इंडिया ने दी 100 रनों की करारी शिकस्त
खेलपथ संवाद
बर्मिंघम।
राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में बारबाडोस को हरा दिया। टीम इंडिया से मिले 163 रन के लक्ष्य के सामने बारबाडोस की टीम आठ विकेट पर 62 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है और पदक जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। 
भारतीय महिला टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बारबाडोस को 100 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में बारबाडोस की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 62 रन ही बना सकी। उसके सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए।  टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में 10 रन दिए। मेघना सिंह, स्नेह राणा, राधा यादव और हरमनप्रीत कौर को एक-एक सफलता मिली। टीम इंडिया इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब यदि टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो पदक पक्का हो जाएगा।
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने बारबाडोस को 163 रन का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 56, शेफाली वर्मा ने 43 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 34 रन बनाए। तानिया भाटिया छह रन बनाकर, स्मृति मंधाना पांच रन बनाकर और कप्तान हरनप्रीत कौर खाता खोले बगैर आउट हो गईं। रोड्रिग्ज ने 46 गेंद पर की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। दीप्ति शर्मा ने 28 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।

रिलेटेड पोस्ट्स