रोनाल्डो का बायर्न म्यूनिख में शामिल होने का सपना टूटा!

क्लब ने कहा- वह हमारे लिए फिट नहीं
म्यूनिख।
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों नया ठिकाना ढूंढ़ रहे हैं। वह इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब छोड़ने का विचार कर रहे हैं। मीडिया में इस बात की चर्चा है कि रोनाल्डो के एजेंट नई की तलाश में हैं। यह कहा जा रहा था कि वह जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख से जुड़ सकते हैं, लेकिन उनकी उम्मीदों को झटका लगा है। बायर्न ने साफ कह दिया है कि वह रोनाल्डो के साथ करार करने पर विचार नहीं कर रहा। क्लब को लगता है कि यह दिग्गज फुटबॉलर उसके लिए फिट नहीं है।
बायर्न के सीईओ ओलिवर कान ने कहा कि ट्रांसफर मार्केट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए कदम उठाना क्लब के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं होगा। कान ने जर्मनी के अखबार बाइल्ड से कहा, "हमने इस विषय पर चर्चा की अन्यथा हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे होते। व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब तक के सबसे महान फुटबॉलरों में से एक हैं, लेकिन हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि वह हमारे टीम में अभी फिट नहीं होंगे।"''
रोनाल्डो मंगलवार (26 जुलाई) को यूनाइटेड के ट्रेनिंग सेंटर में भी पहुंचे थे। फुटबॉलर के साथ उनके एजेंट भी मौजूद थे। वहीं, लंबे समय तक क्लब के मैनेजर रहे एलेक्स फर्ग्यूसन भी ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे। इस दौरान रोनाल्डो के भविष्य को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने पिछले साल ही क्लब में लंबे समय बाद वापसी की थी। फर्ग्यूसन और रोनाल्डो के बीच अच्छे संबंध हैं। क्लब में इस फुटबॉलर की वापसी के पीछे फर्ग्यूसन का बड़ा हाथ है।
यूरोपा लीग में नहीं खेलना चाहते रोनाल्डो
रोनाल्डो यूनाइटेड के हालिया फैसलों से निराश हैं। क्लब अच्छे खिलाड़ियों को इस सीजन से पहले अब तक टीम के साथ जोड़ने में नाकाम रहा है। रोनाल्डो को लगता है कि यूनाइटेड के पास खिताब जीतने लायक टीम नहीं है। इसके अलावा वह यूरोपा लीग में नहीं खेलना चाहते हैं। यूनाइटेड प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में छठे स्थान पर रहा था। वह चैंपियंस लीग में अपनी जगह नहीं बना सका था। उसे इस बार यूरोपा लीग में खेलना होगा।
कब खत्म हो रहा है अनुबंध
रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो को मैनचेस्टर यूनाइटेड से अनुबंध से 30 जून, 2023 को खत्म हो रहा है। साथ ही क्लब के पास विकल्प है कि वह करार को एक साल के लिए बढ़ाकर 30 जून, 2024 कर दे। रेड डेविल्स ने क्रिस्टियानो के साथ दो साल के लिए करार किया था। क्लब के साथ अगले साल जब तक उनका करार समाप्त होगा, तब तक वह 38 साल और चार महीने के हो जाएंगे। ऐसे में वह चैंपियंस लीग के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सकते।
क्लब में क्रिस्टियानो का वेतन कितना है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपने अनुबंध के एक हिस्से के रूप में रोनाल्डो हफ्ते में 466 हजार डॉलर (3 करोड़, 67 लाख रुपये) कमाते हैं। इसका मतलब उनका वार्षिक वेतन 24 मिलियन डॉलर (1 अरब, 89 करोड़ रुपये) है। प्रदर्शन से संबंधित बोनस और वित्तीय समझौते खाते में आते हैं।
चैम्पियंस लीग में अधिकतम दागे हैं गोल
रोनाल्डो ने पांच बार चैंपियंस लीग के विजेता रहे हैं। उनका लीग में सर्वाधिक 141 गोल करने का रिकॉर्ड रहा है। उनके पीछे 125 गोल के साथ लियोनल मेसी हैं। साथ ही उन्होंने चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा 144 बार उपस्थित भी रहे हैं। रोनाल्डो को उम्मीद है कि वह अभी तीन-चार साल और फुटबॉल खेल सकते हैं। ऐसे में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने के बाद उनके चेल्सी से जुड़ने की बात भी कही जा रही है। यह भी अफवाह है कि वह अपने पुराने क्लब रियल मैड्रिड में वापस जा सकते हैं, जहां उन्होंने चार बार चैंपियंस लीग का खिताब जितवाया है।

रिलेटेड पोस्ट्स