टेनिस खिलाड़ी कैस्पर रुड संन्यास के बाद पीएंगे जमकर शराब

नॉर्वे के टेनिस स्टार ने अब तक नौ खिताब जीते हैं
स्विट्जरलैंड।
नॉर्वे के टेनिस स्टार कैस्पर रुड का कहना है कि वो रिटायरमेंट के बाद जमकर शराब पीना चाहते हैं। टेनिस के कारण वो कई सालों से शराब नहीं पी रहे हैं और एक बार करियर खत्म होने के बाद वो पूरी कसर मिटाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड उन पर वाइन पीने के लिए दबाव डालती है, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाते। उन्होंने स्विस ओपन का फाइनल जीतने के बाद यह बयान दिया है, जो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। 
फाइनल मैच जीतने के बाद रुड ने कहा "जश्न मनाने के लिए ज्यादा समय नहीं होता, लेकिन मैं हमेशा खुद को समझाता हूं कि एक दिन मेरा करियर खत्म होगा और मैं वो पूरी शराब पी सकूंगा, जो मैंने इन 17-18 सालों में छोड़ी है। उम्मीद करता हूं कि मेरा करियर लम्बा होगा, तो देखते हैं चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं। मैं वाकई में बहुत ज्यादा शराब नहीं पीता हूं। हालांकि, मेरी गर्लफ्रेंड मुझे यहां-वहां वाइन पीने के लिए कहती रहती है और मुझे अब यह ज्यादा अच्छी लगने लगी है।"
उन्होंने स्विट्जरलैंड को लेकर कहा कि यह देश उन्हें काफी पसंद है और उनको नॉर्वे की याद दिलाता है। हालांकि, स्विट्जरलैंड में टैक्स नॉर्वे की तुलना में बहुत कम है। 
रुड ने आगे कहा "मुझे लगता है कि स्विट्जरलैंड के फैंस मेरी काफी मदद करते हैं। मुझे लगता है कि टेनिस के मामले में स्विट्जरलैंड का इतिहास शानदार है। रोजर फेडरर और स्टेन वावरिंका ने पिछले 18-19 सालों में कई खिताब जीते हैं। मेरे अलावा दुनिया के हर इंसान के लिए यहां काफी प्रेरणा है। मैं नॉर्व जैसे छोटे देश से यहां तक आने में कामयाब रहा।"
उन्होंने आगे कहा "हमारा देश बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन स्विट्जरलैंड के बारे में हर चीज मुझे थोड़ा सा नॉर्वे के बारे में याद दिलाती है, लेकिन आपको यहां, काफी कम टैक्स देना पड़ता है। मुझे लगता है कि आपके यहां टैक्स के नियम काफी अच्छे हैं। मुझे लगता है कि नॉर्वे के नेता अभी मुझे सुन रहे हैं और वो नॉर्वे में भी टैक्स थोड़ा कम करेंगे।"
स्विस ओपन के फाइनल में रुड पहला सेट 4-6 से हार गए थे। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और दूसरे मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर हुई। अंत में रुड ने 7-6 के अंतर से जीत हासिल की। वहीं, तीसरे सेट तक वो लय पकड़ चुके थे और 6-2 के अंतर से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। यह मैच दो घंटे 36 मिनट तक चला। 
रुड का कद टेनिस की दुनिया में लगातार बड़ा हो रहा है। कुछ समय पहले फ्रेंच ओपन 2022 के फाइनल में पहुंचकर उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन स्विस ओपन के फाइनल में उन्होंने इटली के मैटयो ब्रेटिनी को 4-6, 7-6, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वो लगातार दूसरी बार स्विस ओपन के विजेता बने हैं। वो अब तक नौ खिताब जीत चुके हैं और इनमें से तीन इसी साल जीते हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स