भारत की एक और एथलीट डोप टेस्ट में फेल

कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हुई रिले टीम की महिला एथलीट
नई दिल्ली।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। 400 मीटर रिले रेस की महिला टीम की एक खिलाड़ी डोप टेस्ट में फेल हो गई है। इसके बाद उसे टीम से बाहर कर दिया गया है और उसकी जगह दूसरी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, किसी अधिकारी ने उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया है, जिसे कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम से बाहर किया गया है। 
पीटीआई से बातचीत में एक अधिकारी ने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स की रिले टीम की एक खिलाड़ी का डोप टेस्ट पॉजिटिव आया है और उसका नाम टीम से वापस लिया जाएगा। अब भारत की 400 मीटर रिले रेस की महिला टीम में सिर्फ चार सदस्य रह गई हैं। ऐसे में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ट्रैक और फील्ड के किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में जोड़ना होगा। इससे टीम का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। 
भारतीय एथलीट फेडरेशन ने दुती चंद, हिमा दास, सरबनी नंदा, एनएस सिमी, सेकर धनलक्ष्मी और एम वी जिल्ना को शुरुआत में एथलेटिक्स टीम में जगह दी थी, जिसमें 37 खिलाड़ी थे। बाद में जिल्ना का नाम वापस ले लिया गया था, क्योंकि भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन को 36 खिलाड़ियों का कोटा मिला था। कुछ समय बाद धनलक्ष्मी डोप टेस्ट में फेल हो गईं और जिल्ना को फिर से टीम में शामिल किया गया। 
खबरों के अनुसार जिस खिलाड़ी का डोप टेस्ट पॉजिटिव आया है, उसे बाद में टीम में जोड़ा गया था, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। कुछ दिन पहले ही भारत की प्रमुख फर्राटा धाविका सेकर धनलक्ष्मी और ट्रिपल जंपर ऐश्वर्या बाबू डोप टेस्ट में फेल हुई थीं और अब तीसरी खिलाड़ी डोपिंग के मामले में फंसी है। 
धनलक्ष्मी के डोप सैंपल में एनाबॉलिक स्टेरॉयड पाया गया था। वहीं, ऐश्वर्या के सैंपल में सार्म के पाए जाने की पुष्टि हुई थी। ये दोनों टेस्ट चेन्नई में राष्ट्रीय अंतर राज्य चैंपियनशिप के दौरान 13 और 14 जून को लिए गए थे। पैरा पॉवरलिफ्टर गीता और पैरा डिस्कस थ्रोअर अनीस कुमार भी प्रतिबंधित दवा के उपयोग के दोषी पाए गए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स