अर्शदीप को फिर नहीं मिला मौका

लोगों ने जताई नाराजगी,
टीम मैनेजमेंट से पूछा- सिर्फ घुमाने लाए थे?
पोर्ट ऑफ स्पेन।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय कप्तान शिखर धवन ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आवेश खान को मौका दिया। 
इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। ये प्रतिक्रियाएं धवन के फैसले की सराहना के लिए नहीं था, बल्कि लोगों ने धवन और भारतीय टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है। दरअसल, बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर मौका नहीं दिया। वहीं, आवेश खान का भी यह डेब्यू वनडे है। ऐसे में लोगों का कहना है कि अर्शदीप, जिन्होंने टी-20 में शानदार डेब्यू किया था, उन्हें मौका दिया जाना चाहिए थे। 
अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में टी-20 में डेब्यू किया था और अपनी स्विंग से इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने और कई पूर्व क्रिकेटर्स ने अर्शदीप की खूब तारीफ की थी। उनका मानना था कि यह गेंदबाज प्रतिभा का धनी है और वेरिएशन मास्टर है। एक्सपर्ट्स का मानना था कि अर्शदीप किसी भी तरह की स्विंग कराने में सक्षम हैं। वहीं, भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने भी अर्शदीप की तारीफ की थी।
शंकर नाम के सोशल मीडिया यूजर ने टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ की आलोचना करते हुए कहा- क्या वह सिर्फ घूमने आए हैं? आयरलैंड से लेकर वेस्टइंडीज टूर तक अर्शदीप को तीन टूर पर सिर्फ एक मैच में खिलाया गया है। टी-20 डेब्यू पर अर्शदीप ने दो विकेट लेकर सबको प्रभावित किया था। अब उनके भविष्य का क्या होगा? आवेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, फिर भी उन्हें क्यों मौके मिल रहे हैं?
वहीं, सिमर नाम के यूजर ने लिखा- फिर से अर्शदीप को मौका नहीं मिला और अन्याय होना जारी है। आवेश ने डेब्यू वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में छह ओवर में नौ की इकोनॉमी से 54 रन लुटाए हैं और कोई विकेट हासिल नहीं किया है। आवेश ने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नौ मैचों में आठ विकेट लिए हैं। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे तीन रन से जीता था। उस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी भी खराब रही थी और उन्होंने नौ ओवर में 62 रन लुटाए थे। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।

रिलेटेड पोस्ट्स