जर्मनी दसवीं बार सेमीफाइनल में

क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया को 2-0 से हराया
लंदन।
जर्मनी ने 10वीं बार महिला यूरोपियन चैम्पियनशिप फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। आठ बार की विजेता टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया को 2-0 से हराया। जर्मनी के लिए लीन मुगुल ने 25वें और एलेक्जेंड्रा पॉप ने 89वें मिनट में गोल किया। ऑस्ट्रिया ने भी गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन जर्मनी की रक्षापंक्ति को भेद नहीं सकी। सेमीफाइनल में 28 जुलाई को जर्मनी का सामना नीदरलैंड और फ्रांस के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।
सबसे ज्यादा आठ खिताब जीत चुकी जर्मनी ने इससे पहले 2013 में सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। 2017 में जर्मनी की टीम क्वार्टर फाइनल तक ही पहुंच सकी थी। 2016 में ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीतने के बाद जर्मनी ने पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। जर्मनी की टीम इससे पहले 1989, 1991, 1993, 1995, 1997, 2001, 2005, 2009 और 2013 में सेमीफाइनल खेल चुकी है। 1993 को छोड़कर जर्मनी ने जब भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया तभी खिताब जीता। 1993 के सेमीफाइनल में जर्मनी की टीम इटली से हार गई थी।

रिलेटेड पोस्ट्स