चोटिल हुए रविन्द्र जड़ेजा, खेलने पर संशय

जल्दी फिट नहीं हुए तो सीरीज से बाहर हो सकते हैं
कप्तान बोले- नहीं पता आज खेलेंगे या नहीं
पोर्ट ऑफ स्पेन।
भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं। उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। अगर वे जल्द अपनी चोट से नहीं उबरे तो इस पूरी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। जडेजा की फिटनेस पर टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने कहा है कि उन्हें थोड़ी तकलीफ है। हमें नहीं पता है कि वह पहले मुकाबले में खेलने के लिए फिट हो सकेंगे या फिर नहीं।
तीन मैचों की इस सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। मैच से पहले धवन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अभी उसे थोड़ी समस्या है। ऐसे में हम नहीं जानते कि जडेजा पहले ODI से पहले फिट हो सकेंगे या फिर नहीं। उनके अलावा, हमारे पर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण जैसा फास्ट बॉलिंग अटैक है। वहीं, स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज हैं। बॉलिंग में हमारे पास अच्छी स्ट्रेंथ है।
कप्तान ने अपने आलोचकों को जवाब दिया है। एक सवाल के जवाब में धवन ने कहा कि मुझे उनमें कुछ भी अजीब नहीं लगता है। मैं इसे पिछले दस साल से सुन रहा हूं। वे कहते रहते हैं और मैं खेलता रहता हूं। मुझे मेरा काम पता है। कुछ मैचों में फेल होने के बाद मैं ज्यादा टेंशन नहीं लेता। मैं खुद का आंकलन करता हूं और सुधार लाने की कोशिश करता हूं।
कप्तानी पर धवन ने कहा, 'मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे जब भी यंगस्टर्स के साथ काम करने का मौका मिलता है तो मैं अपना एक्सपीरिएंस उनके साथ शेयर कर सकता हूं। खासकर मानसिक पहलू के बारे में कि कैसे कोई खिलाड़ी मैच्योर हो सकता है। मुझे हमेशा ऐसा करने में अच्छा लगता है।' टीम इंडिया इंग्लैंड से टी-20 और वनडे सीरीज जीतकर आ रही है। इसलिए टीम के खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे होंगे। उसने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 2-1 और वनडे सीरीज में 2-1 की जीत हासिल की है। इससे पहले टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई थी। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज 3-0 से गंवाई है। बांग्लादेश ने उसके खिलाफ क्लीन स्वीप किया था, जबकि, वेस्टइंडीज ने टी-20 सीरीज 2-0 से जीती थी।

रिलेटेड पोस्ट्स