पैरा शूटिंग विश्व कप में भारत ने जीते 10 पदक

शीर्ष पर रहा भारत, फरीदाबाद के शूटरों ने जमाई धाक
म्यूनिख।
फरीदाबाद के सिंघराज अधाना ने पैरा शूटिंग विश्व कप के अंतिम दिन दो स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाले। इसके साथ ही पैरा शूटिंग विश्वकप में 6 स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीतकर भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा। भारत ने 2017 में पहली बार पैरा शूटिंग विश्व कप में हिस्सा लेने शुरू किया था। भारत का इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। फ्रांस (4 स्वर्ण सहित 11 पदक) दूसरे और यूक्रेन (3 स्वर्ण सहित 15 पदक) तीसरे स्थान पर रहा।
स्पर्धा के अंतिम दिन टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता सिंघराज क्वालिफाइंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे थे। फाइनल राउंड में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 224.1 स्कोर के साथ वह स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे। यूक्रेन के ओलेक्सी डेनिसियुक (216.2) ने और कोरिया के जोंगडू जो (193.9) ने कांस्य पदक जीता।
व्यक्तिगत स्पर्धा से पहले सिंघराज ने दीपेंद्र सिंह और मनीष नरवाल के साथ टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। पी 4 व्यक्तिगत स्पर्धा में सिंघराज का यह पहला स्वर्ण पदक है। वहीं, राहुल जाखड़ ने पी 3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एचएच-1 स्पर्धा में स्वर्ण जीता।
राहुल जाखड़, सिंघराज और निहाल की टीम 1695-36x ने कोरिया और चेक गणराज्य से आगे रहते हुए स्वर्ण जीता। मनीष नरवाल और रूबिना फ्रांसिस ने पी-6 मिश्रित टीम 10 मीटर एयर एसएच 1 पिस्टर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय पैरा शूटिंग टीम अब नवंबर में यूएई के अल एन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में खेलेगी। स्वर्ण जीतने के बाद सिंघराज अधाना ने कहा- अंतत: विश्वकप में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा। मैं शतुहु फ्रांस में ही स्वर्ण पदक जीतना चाहता था, लेकिन तकनीकी कमी के कारण चूक गया। खुश हूं कि म्यूनिख में यह सपना पूरा हो गया। इस सफलता के लिए अपने कोच का धन्यवाद करता हूं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स