जेवलिन थ्रोवर अन्नू रानी ने किया फाइनल में प्रवेश

पारुल चौधरी हीट नम्बर दो में 17वें स्थान पर रहीं
विश्व चैम्पियनशिप में शुक्रवार को होगा नीरज का मुकाबला
यूगेन।
भारत की अन्नू रानी ने लगातार दूसरी बार जेवलिन थ्रो में विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में अपने आखिरी प्रयास में 59.60 मीटर की दूरी तय की और फाइनल में जगह बनाई। अन्नू ने शुरुआत में साधारण प्रदर्शन किया था और प्रतियोगिता से बाहर होने की कगार पर थीं, लेकिन अपने आखिरी प्रयास में उन्होंने 59.60 मीटर की दूरी तय की और फाइनल में जगह बना ली। हालांकि, यह भी इस सीजन में उनके सबसे बेहतरीन प्रदर्शन से काफी नीचे था, लेकिन उन्हें फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी था। 
दूसरे ग्रुप के क्वालीफिकेशन राउंड में अन्नू पांचवें स्थान पर रहीं और दोनों ग्रुप के शीर्ष आठ एथलीट में रहकर फाइनल में जगह बनाई। 29 साल की अन्नू ने प्रतियोगिता के पांचवें दिन 60 मीटर की दूरी नहीं तय कर पाईं। राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाली अन्नू का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63.82 मीटर रहा है। फाइनल में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को 62.50 मीटर की दूरी तय करना जरूरी था वहीं, क्वालीफाइंग राउंड में शीर्ष 12 स्थान पर रहने वाले एथलीट भी फाइनल में जगह बनाएंगे। सिर्फ तीन प्रतिभागी ही 62.50 मीटर से ज्यादा की दूरी तय कर पाए। 
इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो करने वाली मैगी मेलोन इस बार फाइनल में जगह बना सकीं। यह अमेरिकी एथलीट ग्रुप बी में 12वें स्थान पर रहीं। उनका सबसे बेहतरीन थ्रो 54.19 मीटर का रहा वहीं, ऑस्ट्रेलिया की डिफेंडिंग चैम्पियन केल्सी ली बार्बर 61.27 मीटर के थ्रो के साथ शीर्ष पांच खिलाड़ियों में शामिल रहीं और फाइनल में जगह बना ली है।  
भारत की अन्नू तीसरी बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं और लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं। 2019 में दोहा में हुए पिछले संस्करण में अन्नू ने 61.12 मीटर थ्रो किया था और आठवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, 2017 में लंदन में वो क्वालिफिकेशन राउंड में 10वें स्थान पर रही थीं और फाइनल में जगह नहीं बना पाई थीं। अन्नू ने मई के महीने में जमशेदपुर में हुई इंडियन ओपन जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में 63.82 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था और अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था।
महिलाओं की 5000 मीटर स्टीपलचेज में पारुल चौधरी हीट नंबर दो में 17वें और कुल मिलाकर 31वें स्थान पर रहीं। उन्होंने 15:54.03 का समय निकाला और सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं। 27 वर्षीय खिलाड़ी का सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15:39.77 और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15:36.03 है।
ओलम्पिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा शुक्रवार को पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता के क्वालिफिकेशन राउंड ग्रुप ए में भाग लेंगे। टोक्यो खेलों के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के जैकब जैकब वडलेजच और 2012 के लंदन ओलंपिक के स्वर्ण विजेता त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट उनके ग्रुप में होंगे। ग्रेनाडा के गत चैंपियन एंडरसन पीटर्स क्वालीफिकेशन ग्रुप बी में प्रतिस्पर्धा करेंगे। प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स