राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 12 लाख टिकट बिके

भारत-पाकिस्तान टी-20 रहेगा आकर्षण का केंद्र
नई दिल्ली।
राष्ट्रमंडल खेलों (कॉमनवेल्थ गेम्स) के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 28 जुलाई से होगी। इस बार इसका आयोजन बर्मिंघम में हो रहा है। हालांकि, इसको लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है और अब तक 12 लाख टिकट बिक चुके हैं। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की भी एंट्री हो रही है। हालांकि, इस बार सिर्फ महिला क्रिकेट टीमें टी-20 फॉर्मेट में भिड़ेंगी।
आयोजकों ने कहा है कि महिला क्रिकेट को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। इसमें भी भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच को लेकर क्रीज सबसे ज्यादा है। इस मैच ने यहां के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम 31 जुलाई को एजबेस्टन में आमने-सामने होगी। इस मैदान में भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के काफी फैन्स रहते हैं। भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें इसी साल वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं। तब भारत ने पाकिस्तान को हराया था।
हाल ही में भारत-इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट और टी-20 मैच में काफी संख्या में भारतीय फैन्स मैदान में पहुंचे थे। बर्मिंघम गेम्स के सीईओ इयान रीड ने कहा कि महिला क्रिकेट को लेकर सेमीफाइनल और फाइनल की टिकटें पहली ही बिक चुकी हैं। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान मैच में भी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रह सकता है। 
रीड ने कहा- मैं खुद क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट में एक ही ग्रुप में हैं। इसने बर्मिंघम में दर्शकों का इंटरेस्ट बढ़ा दिया है। यह एक आइकॉनिक वेन्यू है और हाल ही में मेन्स टीम ने यहां मैच खेले थे। क्रिकेट में सेमीफाइनल और फाइनल की टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं, क्योंकि लोगों का मानना है कि भारत और इंग्लैंड की टीमें जरूर फाइनल में पहुंचेंगी। भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट भी जल्द ही सोल्ड आउट होने वाले हैं।
इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में पांच हजार से भी ज्यादा एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। यह 2012 लंदन ओलंपिक के बाद यूनाइटेड किंगडम में सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट होगा। रीड ने बताया- हमने अभी तक 12 लाख टिकट बेच दिए हैं। हमें उम्मीद है कि तारीखें नजदीक आने पर यह नंबर और बढ़ेंगे। इस तरह यह लंदन ओलंपिक के बाद देश में सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट होगा। 
रीड ने कहा- हमने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 45 हजार वोलंटीयर तैयार किए हैं। इसके अलावा पेड स्टाफ भी इवेंट में काम कर रहे होंगे। यह इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा इवेंट साबित होगा। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए सभी 72 राष्ट्रमंडल सदस्यों ने हामी भरी है। 72 टीमें इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रही हैं।  

रिलेटेड पोस्ट्स