दक्षिण अफ्रीका में होगा मिनी आईपीएल

चेन्नई-मुंबई सहित छह आईपीएल फ्रेंचाइजी बना रहीं टीम
नई दिल्ली।
दक्षिण अफ्रीका में अगले साल ले नई टी20 लीग की शुरुआत हो रही है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका इसका आयोजन साल की शुरुआत में ही कर सकता है। इस लीग में आईपीएल टीमों के मालिकों ने भी काफी रुचि दिखाई है। इसके बाद माना जा रहा है कि यह लीग मिनी आईपीएल बन सकती है। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों के बिना आईपीएल जैसी लीग की कल्पना करना मुश्किल है, लेकिन टीम के मालिक वही होंगे, जो आईपीएल में होते हैं। साथ ही विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग में खेलेंगे। 
इस लीग में फ्रेंचाइजी की नीलामी बुधवार 13 जुलाई को बंद हो गई और माना जा रहा है कि आईपीएल की टीमों ने इस लीग में जमकर निवेश किया है। स्पोर्ट्स वेबसाइट के अनुसार, मुंबई इंडियंस के अंबानी परिवार, चेन्नई सुपर किंग्स के एन. श्रीनिवासन, दिल्ली कैपिटल के पार्थ जिंदल, सनराइजर्स हैदराबाद के मारन परिवार, लखनऊ सुपर जायंट्स के संजीव गोयनका और राजस्थान रॉयल्स के मनोज बडाले ने इस लीग में छह फ्रेंचाइजी खरीदी हैं। यह लीग अगले साल की शुरुआत में होने वाली है।
हालांकि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड यह कहता रहा है कि फ्रेंचाइजी के चयन की घोषणा महीने के अंत में ही की जाएगी, वेबसाइट ने पुष्टि की कि आईपीएल टीम के मालिकों को सूचित कर दिया गया है कि बोली में उन्हें फ्रेंचाइजी मिल चुकी है। साथ ही उनसे शहरों के बारे में उनकी पसंद के बारे में पूछा गया है। मुंबई इंडियंस केप टाउन में अपनी टीम बनाने के लिए तैयार है। एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को जोहानिसबर्ग में स्थित फ्रैंचाइजी दिए जाने की संभावना है, जबकि दिल्ली की टीम प्रिटोरिया में सेंचुरियन में स्थित होगी और प्रिटोरिया कैपिटल कहलाएगी।
एमआई और सीएसके ने सबसे बड़ी बोली लगाई, जो कि करीब 250 करोड़ रुपये की थी। आईपीएल मॉडल के अनुसार, प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 10 साल के लिए फ्रैंचाइज़ी शुल्क का 10 प्रतिशत का भुगतान करना होगा। माना जाता है कि संजीव गोयनका, जिन्होंने पिछले साल आईपीएल की लखनऊ फ्रैंचाइजी हासिल की थी, वो डरबन फ्रैंचाइजी खरीदना चाहते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पोर्ट एलिजाबेथ में हो सकती है, जबकि रॉयल्स के को पार्ल में अपनी टीम बनानी होगी। 
जनवरी के महीने में इस टी20 लीग का आयोजन होगा और इसी दौरान संयुक्त अरब अमीरात में एक और लीग का आयोजन होगा। माना जा रहा है कि कप्तान जोस बटलर और ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन सहित इंग्लैंड के मुख्य टी 20 खिलाड़ी सीएसए लीग में खेलने के इच्छुक हैं। मोईन अली यूएई लीग में खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे। ड्वेन ब्रावो भी यहां चेन्नई फ्रेंचाइजी की टीम के लिए खेल सकते हैं।
सीएसए टी20 लीग में आईपीएल की किस टीम को कौन सा शहर मिला
मुंबई इंडियंस- केप टाउन, चेन्नई सुपर किंग्स- जोहान्सबर्ग, दिल्ली कैपिटल्स- सेंचुरियन, लखनऊ सुपर जायंट्स- डरबन, सनराइजर्स हैदराबाद- पोर्ट एलिजाबेथ तथा राजस्थान रॉयल्स- पार्ल।

 

रिलेटेड पोस्ट्स