तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी केएल राहुल को करा रहीं तैयारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेल सकते हैं राहुल
बेंगलूरु।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल एनसीए में प्रैक्टिस कर रहे हैं। वो जर्मनी में सर्जरी कराने के बाद टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। राहुल ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास के दौरान झूलन गोस्वामी का सामना किया। झूलन महिला क्रिकेट की सबसे महना गेंदबाजों में से एक हैं। उनके नाम कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। नेट्स में राहुल को उनकी गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में झूलन ने पहले राहुल को स्टंप में काफी आगे गेंद की, जिसमें उन्होंने शानदार कवर ड्राइव खेली। इसके बाद झूलन ने अपनी लेंथ में बदलाव करते हुए ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद की, जिसमें राहुल ने बेहतरीन कट शॉट खेला। आईपीएल के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, सीरीज की शुरुआत से पहले ही राहुल ग्रोइन इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद पंत ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी। राहुल ने जर्मनी में अपनी सर्जरी कराई और अब वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान वो आयरलैंड सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच भी नहीं खेल पाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में भी राहुल को मौका नहीं दिया गया है। 
राहुल आखिरी बार मैदान में आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मैच में नजर आए थे। इस मैच में उनकी टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और यहीं से लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल 2022 से बाहर हो गई थी। राहुल की कप्तानी में टीम ने अपने पहले ही सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, दूसरी नई टीम गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खिताब जीता। 
केएल राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है, लेकिन अभी भी उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है। अगर वो मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट होते हैं और नेट्स में अच्छी लय में दिखते हैं, तभी उनको टीम में शामिल किया जाएगा। यह सीरीज 29 जुलाई से शुरू हो रही है। ऐसे में राहुल के पास अभी भी लय में लौटने और फिट होने के लिए 10 दिन का समय है। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स