हर्षदा का जूनियर विश्व कप के बाद फिर कमाल

एशियाई जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जीता सोना
ताशकंद।
महाराष्ट्र की वेटलिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने एक और ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उन्होंने ताशकंद में खेली जा रही एशियाई जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 45 किलो भारवर्ग में स्वर्ण जीता है। इस चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली वह देश की पहली लिफ्टर हैं। इससे पहले उन्होंने दो माह पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में देश के लिए पहली बार स्वर्ण पदक जीता था। 
हर्षदा ने इस बार विश्व चैम्पियनशिप से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान पाया। उन्होंने स्नैच में 69 और क्लीन एंड जर्क में 88 के साथ कुल 157 किलो वजन उठाया। उन्होंने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में 153 किलो वजन उठाया था। हर्षदा के साथ इस वर्ग में खेल रहीं सौम्या दाल्वी ने कुल 145 किलो वजन उठाया और वह पांचवें स्थान पर रहीं। फिलीपीन की रोस रामोस 153 किलो के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। 

रिलेटेड पोस्ट्स