भारत ने अंग्रेजों का उनकी ही सरजमीं पर किया मानमर्दन

पिछले आठ साल में इंग्लैंड में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने वाली सिर्फ दूसरी टीम
लंदन।
भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया। आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत हासिल की। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने शानदार शतकीय पारी खेली वहीं, हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन ने फैन्स का दिल जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। 
टीम इंडिया इंग्लैंड में 2015 से लेकर अब तक यानी पिछले आठ साल में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने वाली सिर्फ दूसरी टीम है। इस दौरान इंग्लैंड ने 15 द्विपक्षीय वनडे सीरीज सात टीमों के खिलाफ खेली हैं। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में इंग्लैंड को 3-2 से और 2020 में 2-1 से हराया था।
2015 से लेकर अब तक घरेलू मैदान पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में इंग्लैंड की हार कुछ इस तरह रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2015 में 3-2 से सीरीज जीती फिर उसने 2020 में 2-1 से सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम ने 2022 में 2-1 से सीरीज जीतकर अंग्रेजों का मानमर्दन किया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 2015 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से आठ व्हाइट बॉल सीरीज (वनडे और टी20) खेली हैं। इसमें से टीम इंडिया ने सात सीरीज में जीत हासिल की। सिर्फ 2018 में इंग्लैंड ने अपने घर में वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था। बाकी सात सीरीज भारत ने अपने घर और इंग्लैंड के घर में जीती हैं।
भारत ने वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 11 सीरीज जीती हैं। हालांकि, इंग्लैंड की धरती पर यह टीम इंडिया की चौथी वनडे सीरीज जीत है। इसमें 1986 में 1-1 से बराबर छूटी सीरीज भी शामिल है, जिसमें भारत को विजेता घोषित किया गया था। भारतीय टीम आठ साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हो पाई। पिछली बार टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 2014 में 3-1 से वनडे सीरीज जीती थी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट मिलाकर टीम इंडिया ने लगातार सातवीं सीरीज में जीत हासिल की है। इस दौरान भारत ने न्यूजीलैंड को घरेलू टी-20 सीरीज, फिर वेस्टइंडीज को टी-20 और वनडे सीरीज, श्रीलंका को टेस्ट और टी-20 सीरीज और फिर इंग्लैंड को टी-20 और वनडे सीरीज में शिकस्त दी है।
मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने एक वक्त 72 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने पांचवें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी निभाई। हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत 113 गेंदों पर 125 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 260 रन का लक्ष्य 43वें ओवर में हासिल कर लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स