राष्ट्रमंडल खेलों में पांच गांवों में रहेंगे भारतीय खिलाड़ी

एजबेस्टन में होंगे क्रिकेट मैच
लंदन।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भाग लेने के लिए भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, तजिंदर सिंह तूर के बाहर होने से भारत को झटका लगा है, लेकिन बाकी खिलाड़ी पदक जीतने के लिए तैयार हैं। इस बार भारतीय खिलाड़ियों के ठहरने के लिए पांच अलग-अलग गांवों में व्यवस्था की गई है। 28 जुलाई से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में इस बार 16 प्रतियोगिताओं में 215 खिलाड़ियों को शामिल होना था, लेकिन तूर के बाहर होने के बाद यह संख्या 214 रह गई है। कुल मिलाकर भारत के 324 सदस्य बर्मिंघम पहुंचेंगे। 
आमतौर पर राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को एक ही गांव में ठहराया जाता है, लेकिन इस बार इस प्रतियोगिता में पांच हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं और उनके ठहरने के लिए पांच अलग-अलग गांवों में व्यवस्था की गई है। यहां पहुंचने वाले हर खिलाड़ी को आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी, जो 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। 
कहां ठहरेंगे किस खेल के खिलाड़ी
कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज बर्मिंघमः तैराकी, एथलेटिक्स, जिमनास्टिक, स्क्वॉश औऔर हॉकी। कॉमनवेल्थ  गेम्स विलेज एनईसीः बैडमिंटन, मुक्केबाजी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और ट्रायथलॉन। कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज वारविकः कुश्ती, जूडो और लॉन बॉल। कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज सिटी सेंटरः महिला क्रिकेट टीम।
महिला क्रिकेट टीम के मैच एजबेस्टन के मैदान पर होंगे। यहीं भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला गया था। 
खिलाड़ियों के लिए क्या हैं नियम?
हर खिलाड़ी को किसी अधिकारी, कोच, दूसरे खिलाड़ी या दर्शकों के खिलाफ नकारात्मक या आपत्तिजनक बयान देने से बचना होगा। इसके साथ ही उन्हें अच्छी खेलभावना को प्रोत्साहित करना होगा। जिन खेलों में जरूरी नहीं है, वहां बल प्रयोग से बचना होगा। सभी खिलाड़ियों को डोपिंग के प्रभाव, खतरे और परिणामों के बारे में जानकारी होनी जरूरी है। 

रिलेटेड पोस्ट्स