कोहली को मौका देने पर भड़के मोंटी पनेसर

कहा- बीसीसीआई बस स्पॉन्सर्स को खुश करना चाह रहा
लंदन।
विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर दुनियाभर में चर्चाएं हो रही हैं। कुछ पूर्व क्रिकेटर्स कोहली के समर्थन में हैं तो कुछ उनके प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने का विरोध कर रहे हैं। इसी फेहरिस्त में इंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हो गए हैं। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कोहली को बार-बार टीम में शामिल किए जाने की आलोचना की है। इतना ही नहीं पनेसर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर तीखी टिप्पणी भी की है।
एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पनेसर ने बताया है कि क्यों बीसीसीआई कोहली को बार-बार मौका दे रहा है। उन्होंने कहा- यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जैसा है। जब भी रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के लिए खेलते हैं, हर कोई वह मैच देखता है। विराट कोहली के साथ भी कुछ ऐसा ही हाल है। कोहली की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। ऐसे में उनके खेलने पर ही लोग मैच देखते हैं। 
पनेसर ने कहा- क्या बीसीसीआई भी दबाव में है? चाहे परिणाम कुछ भी हो और विराट कोहली की भूमिका जो भी हो, स्पॉनसर्स को खुश रखने के लिए विराट को बार-बार मौका मिलना चाहिए? यह शायद सबसे बड़ा सवाल है। बीसीसीआई उन्हें मैच में ड्रॉप नहीं कर सकता या उन्हें बाहर निकालने का जोखिम नहीं उठा सकता, क्योंकि इससे उन्हें काफी नुकसान होगा और फाइनेंशियल स्पॉन्सरशिप पर भी घाटा हो सकता है।
पनेसर ने कहा- यहां कठिनाई यह है कि बतौर क्रिकेटर विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू दुनिया में सबसे ज्यादा है। फैन्स उनसे बहुत प्यार करते हैं। हम सभी विराट और उनके शॉट से बहुत प्यार करते हैं। इंग्लैंड में भी उनकी बहुत प्रशंसा की जाती है। हालांकि, बीसीसीआई को बैठकर फैसला करना होगा। वित्तीय दृष्टिकोण से अन्य क्रिकेट बोर्ड्स को भी विराट कोहली के खेलने से काफी फायदा हुआ है। पर अब सवाल यह है कि क्या विराट वास्तव में भारत के लिए अब अच्छे हैं? क्या उनकी कीमत पर भारत टी-20 विश्व कप या 50 ओवर का विश्व कप गंवाने की हिम्मत रखता है? इस समय यह सबसे बड़ा सवाल है। बता दें कि विराट नवम्बर, 2019 के बाद से कोई शतक नहीं लगा सके हैं। इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर भी वह 11, 20, 1, 11 और 16 का स्कोर ही बना पाए हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स