ग्रुप मैच में बेल्जियम को 2-1 से हराकर फ्रांस अंतिम आठ में

महिला यूरोपियन फुटबॉल चैम्पियनशिप 
रोदरहैम (इंग्लैंड)।
फ्रांस ने बेल्जियम को 2-1 से हराकर महिला यूरोपियन फुटबॉल चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप डी में फ्रांस की टीम दो जीत के साथ 6 अंक लेकर शीर्ष पर है। फ्रांस ने अपने पहले मैच में इटली को 5-1 से हराया था। 
कादिदियातोउ दियानी ने छठवें मिनट में गोल दागकर फ्रांस को बढ़त दिला दी। इसके बाद जेनिस केमैन ने 36वें मिनट में गोल कर बेल्जियम को 1-1 की बराबरी करा दी। पांच मिनट बाद ही 41वें मिनट में ग्रीज म्बोक बैथी ने गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाकर फ्रांस को 2-1 की बढ़त दिलाई। इसके बाद दोनों ही टीमों की ओर से गोल नहीं हो सका। बेल्जियम की टीम ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन फ्रांस की रक्षा पंक्ति को भेद नहीं सकी। 18 जुलाई को ग्रुप के अंतिम मैचों में फ्रांस टीम आइसलैंड से तो बेल्जियम की टीम इटली से मुकाबला खेलेगी। 
मैच के 89वें मिनट में अंबर तिसियाक को रेड कार्ड मिला। इसके बाद अंतिम समय में बेल्जियम की टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। वहीं, ग्रुप डी के एक अन्य मैच में आइसलैंड की टीम ने इटली को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। मैच के तीसरे मिनट में ही कैरोलिना लिया ने गोल कर आइसलैंड को बढ़त दिला दी। हाफ टाइम तक इटली की टीम 0-1 से पीछे रही। इसके बाद 62वें मिनट में बारबरा बोनांसिया से मिले पास को वैलेंटीना बेर्गामास्ची ने गोल में बदलकर इटली की हार टाल दी। मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा।
प्रशंसकों की उपस्थिति का टूटा रिकॉर्ड
इस बार की महिला यूरोपियन चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड प्रशंसक पहुंच रहे हैं। अब तक हुए 16 मैचों को 248075 लोग देख चुके हैं। फ्रांस और बेल्जियम के मैच में 8173 लोग मौजूद रहे। टूर्नामेंट में 15 मैच होना बाकी हैं। इससे पहले 2017 में 240055 प्रशंसकों ने मैच स्टेडियम में पहुंचकर मैच देखे थे। 2017 में नीदरलैंड चैम्पियन बना था। इस बार तो अभी ग्रुप स्टेज के मैच ही चल रहे हैं, जिनमें ही पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। अब तक 16 मैच हो चुके हैं। औसतन हर मैच को 15505 लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रिया के बीच हुए उद्घाटन मैच को 68871 प्रशंसकों ने देखा था। इससे पहले एक मैच में सर्वाधिक प्रशंसकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड 2013 में स्वीडन में जर्मनी और नॉर्वें के बीच हुए फाइनल में बना था। इस मैच को 41301 लोगों ने देखा था। फाइनल मैच जर्मनी ने जीता था।

रिलेटेड पोस्ट्स