श्रीलंका की जगह भारत में होगा एशिया कप

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने क्या कहा
नई दिल्ली।
एशिया कप 2022 का आयोजन इस साल श्रीलंका में होना है। 27 अगस्त से 11 सितम्बर तक होने वाले इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। श्रीलंका में राजनीतिक उथल-पुथल के कारण एशिया कप के आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह चर्चा हो रही है कि भारत इसकी मेजबानी कर सकता है। इस पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि बोर्ड श्रीलंका की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान गांगुली ने कहा कि बोर्ड के सदस्य श्रीलंका के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। भारत द्वारा टूर्नामेंट की मेजबानी करने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। गांगुली ने कहा, “मैं इस समय टिप्पणी नहीं कर सकता। हम स्थिति पर निगरानी रखेंगे। ऑस्ट्रेलिया वहां खेला है। श्रीलंकाई टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैं फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। हमें एक महीने का इंतजार करना चाहिए।”
श्रीलंका ने की थी ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी
हाल ही में श्रीलंका ने एक महीने की लम्बी द्विपक्षीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की। इस दौरान तीन टी20, पांच वनडे और दो टेस्ट खेले गए। सीरीज में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती। वहीं, वनडे सीरीज को मेजबानों ने 3-2 से अपने नाम कर लिया। टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी।
हमेशा आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकते: गांगुली
भारत आने वाले दिनों में दो प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेने वाला है। पहला अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप और दूसरा अगले साल 50 ओवर का वर्ल्ड कप। बीसीसीआई अगले साल वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। इन टूर्नामेंटों में भारतीय टीम से उम्मीदों के बारे में बोलते हुए गांगुली ने कहा, “आप हमेशा आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकते। टीम 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल और 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।”
गांगुली ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही विराट बल्ले से कमाल दिखाएंगे। उन्होंने कहा- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने खूब रन बनाए हैं। उनके आंकड़े खुद ही जवाब देते हैं। यह बिना क्षमता और गुणवत्ता के नहीं हो सकता। हां, पिछला कुछ समय उनके लिए कठिन रहा है और वह खुद यह बात जानते हैं। विराट भारत के लिए एक महान खिलाड़ी रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स