भारत लॉर्ड्स में बनना चाहेगा वनडे का सरताज

इस मैदान में 15 साल से नहीं जीता भारत
लंदन।
पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स को फतह करने पर लगी हैं। यहां मिली जीत से भारत इंग्लैंड की धरती पर अपनी चौथी सीरीज कब्जे में कर लेगा। हालांकि, टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक मैदान पर वनडे में पिछले 15 साल से जीत नहीं मिली है। इस अंतराल में भारत यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेला है, जिसमें उसे दो में हार मिली है, जबकि एक मैच टाई रहा है।
भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ कुल सात मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत मिली है, जबकि इतने ही मुकाबले उसने हारे हैं। इंग्लैंड के सामने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह से बचने की चुनौती होगी। ओवल जैसी परिस्थितियां अगर लॉर्ड्स में भारतीय गेंदबाजों को मिलीं तो इंग्लैंड एक बार फिर मुश्किल में होगा।
विराट के दूसरे वनडे में खेलने पर भी संशय
अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के दूसरे वनडे में खेलने की उम्मीद नहीं है। कमर की चोट से जूझ रहे विराट इसको लेकर कोई जोखिम भी नहीं ले सकते हैं। पूरी तरह ठीक नहीं होने पर भी खेले तो विराट की यह चोट गहरा सकती है, जिससे उन्हें लंबे समय के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है। चोट और खराब फॉर्म दोनों को विराट एक साथ लेकर चलने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने उनके फिट होने पर जानकारी नहीं होने की बात कही। 
बुमराह ने कहा कि वह अंतिम टी-20 नहीं खेले थे, जिसमें विराट खेले थे और कल के वनडे में वह खेले, जिसमें विराट नहीं खेले। ऐसे में उन्हें उनकी चोट की जानकारी नहीं है। हालांकि विराट नहीं खेलते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा दीपक हुड्डा और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को मिल सकता है। सूर्यकुमार यादव टी-20 में शतक लगाकर ऐसा कर चुके हैं।
वहीं रोहित शर्मा यह सोच रहे होंगे ओवल की तरह लॉर्ड्स में उनके तेज गेंदबाजों को दोनों ओर से हवा और पिच से स्विंग मिलेगी। हालांकि रोहित की चिंता का विषय श्रेयस अय्यर होंगे, जिनकी दुनिया भर की टीमों ने उछलती गेंदों पर उनकी कमजोरी पकड़ ली है। उछलती गेंदों पर जगह बनाने के लिए लेग स्टंप की ओर से जाने का उनका दांव भी काम नहीं आ रहा है। अय्यर अगर नहीं चलते हैं तो दीपक हुड्डा जैसे क्रिकेटर के लिए टीम में जगह बनाने का मौका होगा। पहले वनडे में 58 गेंद में 76 रन की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने राहत की सांस ली होगी। उन्होंने दिखाया कि वह इन पिचों पर पुल शॉट पर छक्के लगने का जोखिम ले सकते हैं।
इंग्लैंड के धुरंधर ओवल की यादें भूलना चाहेंगे
इंग्लैंड के पास जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन जैसे बल्लेबाजों का क्रम है। अपने दिन में ये किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं, लेकिन ओवल में इसके बिल्कुल उलट था। रॉय, रूट, स्टोक्स, लिविंगस्टोन खाता भी नहीं खोल सके। वैसे लॉर्ड्स की पिच बल्लेबाजों को रास आती है, लेकिन यहां शुरुआत में गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। एक छोर पर ढलान होने के कारण प्रसिद्ध कृष्णा जैसे नए गेंदबाजों के लिए यहां सामंजस्य बिठाना कठिन हो सकता है, लेकिन शमी, बुमराह को यहां गेंदबाजी का अनुभव है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर/विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, डेविड विली, क्रेग ओवर्टन, ब्रेडन कार्स, रीस टॉपले।

रिलेटेड पोस्ट्स