बुमराह और रोहित के दमदार खेल से हारे अंग्रेज

बुमराह के कीर्तिमान पर कोच द्रविड़ का जश्न
लंदन।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड को वनडे में 10 विकेट से हराया है। 
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए थे। वनडे में यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर था। इसके जवाब में रोहित और धवन की सलामी जोड़ी ने 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए और उनके पांच विकेट पूरे होने पर कोच द्रविड़ ने भी जश्न मनाया। वहीं, रोहित ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और पांच छक्के लगाए। उनका एक छक्का छह साल की बच्ची को भी लगा। हालांकि, उसे गंभीर चोट नहीं आई। यहां हम इस मैच के ऐसे ही खास लम्हें तस्वीरों में दिखा रहे हैं।
रोहित शर्मा के छक्के से छह साल की बच्ची मीरा साल्वी घायल हो गई। हालांकि, गेंद बच्ची की पीठ पर लगी थी और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। मैच के दौरान बच्ची के पिता ने फोटो शेयर कर बताया कि वो पूरी तरह से ठीक है। रोहित शर्मा का अंदाज इस मैच में सभी को बहुत पसंद आया। रोहित ने लंबे समय बाद बड़ी पारी खेली और वो खुद भी अपनी बल्लेबाजी से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने मैच से पहले कहा था कि वो आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया। 
इस मैच के दौरान रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए और उनकी हंसी फैंस को बेहद पसंद आई। रोहित एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें वो बेहद खुश नजर आ रहे हैं। रोहित ने इस मैच में 76 रन की कप्तानी पारी खेली। रोहित शर्मा ने इस मैच में अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में अपने 250 छक्के भी पूरे कर लिए। वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित चौथे स्थान पर हैं। इस मामले में शाहिद अफरीदी 351 छक्कों के साथ पहले स्थान पर हैं।  
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए। उन्होंने वनडे क्रिकेट में दूसरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। बुमराह के पांच विकेट पूरे होने पर कोच द्रविड़ बेहद खुश नजर आए और ताली बजाकर उनकी तारीफ की। द्रविड़ का अंदाज वायरल हो रहा है। इस मैच में मोहम्मद शमी ने भी शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए। शमी और बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही भारत ने इंग्लैंड को 110 रन पर रोका। शमी ने इस मैच में बेन स्टोक्स, जोस बटलर और क्रैग ओवरटन को अपना शिकार बनाया। 
भारत इंग्लैंड के मैच में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक फैन भी दिखाई दिया। यह फैन योगी के चेहरे वाली टी-शर्ट पहनकर मैच देखने पहुंचा था और उसके पास बाबा के बुलडेजर की तस्वीर भी थी। शमी ने इस मैच में वनडे क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे किए। वो वनडे में सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने सिर्फ 80 मैच में अपने 150 वनडे विकेट पूरे किए हैं। अब शमी के नाम 80 वनडे मैच में 151 विकेट हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने इस मैच में 114 रन की नाबाद साझेदारी की और भारत को जीत दिलाई। इस दौरान इन दोनों ने बतौर सालमी जोड़ी वनडे क्रिकेट में पांच हजार रन भी पूरे किए। उनसे पहले भारत के लिए सिर्फ सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर पाए हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स