निशानेबाज मेहुली घोष और तुषार माने का कमाल

विश्व कप में पक्का किया दूसरा पदक
नई दिल्ली।
मेहुली घोष और तुषार माने की मिश्रित टीम जोड़ी ने आईएसएसएफ विश्व कप के फाइनल में पहुंच गए हैं और अब स्वर्ण पदक के लिए बुधवार को उनकी हंगरी से टक्कर होगी। मेहुली और माने ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफाइंग में 634.4 का स्कोर किया। हंगरी की इस्तावान पेनी और इसजतर मेसजोरेस 630.3 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही। 
इस बीच 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में शिवार और पलक ने 574 के स्कोर के साथ कांस्य पदक के मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया। शिवा और पलक यूनान की अन्ना कोराकाकी और डियोनियसस की जोड़ी (579) से पीछे रही। सर्बिया की जोरोना और दामिर की ओलंपिक चैंपियन जोड़ी ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

रिलेटेड पोस्ट्स