आखिरी ओवर में 24 रन बनाकर जीता न्यूजीलैंड

आयरलैंड ने दिया था 301 का टारगेट
ब्रेसवेल ने लास्ट ओवर में 5 छक्के-चौके लगाकर जिताया
डबलिन।
न्यूजीलैंड ने आयरलैंड पर एक विकेट की संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की है। उसने आखिरी ओवर में 24 रन बनाकर मैच जीता है। हालांकि टीम को 20 रनों की दरकार थी और क्रीज पर आखिरी विकेट था। वनडे इतिहास में पहली बार 50वें ओवर में इतने रन चेज हुए हैं।
मीडियम पेसर क्रेग यांग आखिरी ओवर डाल रहे थे और सामने थे सातवें नंबर के बल्लेबाज माइकल ब्रेसबेल। जो उस समय 103 रन पर खेल रहे थे। ऐसे में न्यूजीलैंड की आखिरी उम्मीद वही थे। ब्रेसबेल ने आखिरी ओवर की पांच गेंदों में पांच बॉउंड्री लगाई। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जामाए। इस तरह से ब्रेसबेल (127*) ने आयरलैंड के हाथ से जीत छीन ली। उन्होंने नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े ब्लेयर टिकनर को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं दिया। 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड ने 9 विकेट पर 300 रन का स्कोर खड़ा किया। उसकी ओर से हेरी टेक्टर (113) ने शतक जमाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया।
301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने एक समय 120 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। 49 ओवर के बाद स्कोर 281/9 था। उसकी ओर से ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 50वें ओवर में 20 या उससे अधिक रन बनाकर किसी टीम ने मैच जीता। इससे पहले यह रिकॉर्ड 18 रन का था। इंग्लैंड ने 1987 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था।

 

रिलेटेड पोस्ट्स